SINGRAULI NEWS : नगर निगम के वार्ड क्रमांक ४१ गनियारी स्थित पीएम आवास बसंत बिहार कालोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर चन्द्रा वेलफेयर सोसायटी ने सिंगरौली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा है।
सोसायटी ने ज्ञापन सौंपकर सीएम शिवराज से मांग किया है कि केन्द्र व राज्य से अनुमोदित कुल २५९८ आवास का निर्माण किया जाना था परन्तु अब मात्र १२०४ आवास का ही निर्माण हो सका है।
मार्जिन मनी जमा होने के बावजूद शेष १३६४ आवासों का निर्माण पिछले तीन सालों से लंबित है जिसका शीघ्र निर्माण कराया जाये। ज्ञापन में यह भी मांग की गयी कि परिसर में खेल मैदान व पार्क नहीं बना है और ना ही बाउण्ड्रीवाल का निर्माण हुआ है। ईडब्ल्यूएस भवनों में वाटरप्रूफिंग नहीं की गयी है जिस कारण बरसात में भवनों से पानी टपकता है। रहवासियों का कहना है कि तीन वर्ष हो जाने के बावजूद बिजली व पानी की समूचित व्यवस्था नहीं हो सकी है।
इस संबंध में कई बार रहवासियों ने जिला कलेक्टर, महापौर, विधायक, आयुक्त को शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुयी है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मुख्यमंत्री शिवराज से मांग की है।
इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव, सचिव रवि कुमार वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिं,ह मेराज खान, सन्तोष सिंह, पंकज गुप्ता, सचिन, फतेह बहादुर सिंह, गुलाम मुस्तफा, प्रतिमा जायसवाल, राजेश पाण्डेय, रमेश गुर्जर,गंगा प्रसाद तिवरी, लीला, शीला, निर्मला, राजकुमार मोहित, राखी, मुबारक हुसैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।