Close

ब्रह्माकुमारी द्वारा मध्यप्रदेश में 15 दिवसीय दिव्यांग समानता, संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान निकाला जा रहा 

SINGRAULI NEWS : प्रजापिता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में 15 दिवसीय दिव्यांग समानता, संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान निकाला जा रहा है और कल 29 जुलाई यह अभियान हमारे सिंगरौली जिले मे पहुंचा है l

इस अभियान का स्वागत एवं प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए नगर की प्रथम नागरिक महापौर रानी अग्रवाल उपस्थित हुए अभियान की बस माजन मोड़ नगर निगम कार्यालय पर पहुंची और सभी अभियान के सदस्यों का स्वागत सत्कार किया l महापौर रानी अग्रवाल ने अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी और कहां कि ब्रह्माकुमारीज (brahma kumari) के निरंतर प्रयास सराहनीय है एवं दिव्यांग सेवा सफलता सिंगरौली में भी हो l

दिव्यांग सेवा कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारीज तपोवन परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जिले के प्रमुख समाजसेवी आशा अरुण यादव बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष, आर के विश्वकर्मा जिला जनसेवा कोऑर्डिनेटर, अनिल वैश्य पार्षद, गया प्रसाद बरगवा दिव्यांग छात्रवास प्रभारी, आशा गुप्ता समाज सेविका, राजाराम केसरी व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं वैश्य समाज अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे l कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथियों द्वारा दिव्यांग जनों का भी सम्मान किया गया l

साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बेहतर समाज एवं समान व्यवहार करने का प्रण सभी ने लिया l दिव्यांगजनों को राजयोग मेडिटेशन के विषय में भी अवगत कराया गया l ब्रह्मा कुमारीज दिव्यांग सेवा टीम के 12 सदस्य सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य समन्वयक बीके दीपेन भाई , बी के सरिता दीदी, बीके शिवानी द्वारा आभियान को सफलतापूर्वक को बढ़ाया गया l

बीके सरिता बहन ने अभियान के मुख्य लक्ष्य एवं उद्देश्य को सभी को बताया कार्यक्रम के अंत में बीके शोभा दीदी ने सभी दिव्यांगजनों को परमात्मा के आमंत्रण को स्वीकृत करने एवं ऊर्जा से भरपूर होने के सकारात्मक प्रतिज्ञान के विषय में भी बताया l

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top