विवाद कर जांच प्रभावित करने वाले दबंगों पर भी नही हुई कार्यवाही
सिंगरौली, जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना में इन दिनों भ्रष्टाचार करने का सिलसिला चरम सीमा पर है,ग्रामवासियों की शिकायत पर सीईओ जिला पंचायत ने किसी तरह से जांच टीम तो गठित किया लेकिन लंबा पंचायत की निष्पक्ष जांच नही हो पा रही है,दरअसल बताया जाता है कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच होने का फायदा उठाते हुए गांव के ही भूत पूर्व सरपंच पति तथा उनके लड़के मिलकर पंचायत का पूरा काम करते हैं,तथा आरोप लगाए जा रहे हैं कि इनके द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में जमकर घोटाला किया जाता है,
इधर शिकायत करने वाले ग्राम वासियों को डराया धमकाया जाता है,पिछले दिनों जांच करने गई टीम के समक्ष भी ये दबंग पिता पुत्र शिकायत करताओं से हाथापाई कर जांच प्रभावित कर दिए थे और जांच अधिकारी चुपचाप तमाशबीन बने रहे,माना जा रहा था कि जांच अधिकारी धर्मेंद्र सरेआम निश्चित रूप से इन दबंगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराएंगे लेकिन दुर्भाग्य वश उन्होंने ऐसा नहीं किया,जिसका नतीजा यह निकला कि आज तक जांच नही हो पा रही है और ये दबंग लगातार पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
कार्यवाही ना होने से दबंगों के हौसले बुलंद
जिस तरह से मजौना पंचायत में भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों द्वारा जांच प्रभावित की गई और जिम्मेदार अधिकारियों ने इन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया,तथा पंचायत के सरपंच सचिव ने भी इस विवाद पर कोई आपत्ति नहीं जताई ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर विभागीय अधिकारी निष्पक्ष जांच तथा कार्यवाही क्यों नहीं करना चाहते,कहीं ऐसा तो नहीं की जांच प्रभावित करने के लिए विवाद करना एक सोची समझी साजिश थी,क्योंकि अधिकारियों के सामने जांच प्रभावित करने के लिए कानून हाथ में लेने का दुस्साहस करना फिर इन दबंगों पर कोई कार्यवाही ना होना ये लोगों के समझ में नहीं आ रहा है
जांच कराने सीईओ नहीं हैं गंभीर
अब जिस तरह से जांच टीम गठित होने के बाद पंचायत की जांच शुरू होने से पहले ही दबंगों ने जांच प्रभावित कर दिया इसके बाद पुलिस बल के साथ जांच करने के प्रति सीईओ जनपद पंचायत देवसर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं,ऐसी स्थिति में एक ओर दबंगों के हौसले बुलंद हैं वहीं पंचायत में हुए घोटालों की जांच ना होने से ग्राम वासियों में खासा आक्रोस व्याप्त है साथ ही पंचायत में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है
अवैध रेत का कारोबार भी कर रहे ये दबंग
ग्राम वासियों ने बताया कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच को मोहरा बनाकर पंचायत का पूरा काम काज करने वाले दबंग सिर्फ पंचायती कार्य में घोटाला नही करते बल्कि रेत खदान मजौना का सीना भी छलनी करने पर उतारू हैं,बताते हैं कि ये पिता पुत्र लंबे अर्से से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं पिछले दिनों खनिज विभाग ने मजौना स्थित इनके अवैध रेत के भंडारण ने छापा मारकर रेत जब्त किया था,हालाकि इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी,जिस वजह से इनके अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया,बताते हैं कि इन दिनों बेखौफ रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है।