SINGRAULI NEWS : भारतीय जनता पार्टी की प्रबंध समिति की अति महत्वपूर्ण बैठक वी आई पी गेस्ट हाउस मोरवा मे सम्पन्न हुई। प्रबंध समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक मे कई सांगठनिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा कुछ अति महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सांगठनिक स्तर पर आगामी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलनों की रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई तथा स्थानीय प्रशासन को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं तथा कई प्रकार के प्रशासनिक निर्णय भी लिये गये।
जिला स्तरीय प्रबंध समिति मे संगठन तथा स्थानीय प्रशासन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं तथा प्रदेश संगठन को अनुशंसात्मक रूप से अग्रेषित कर दिया जाता है । प्राप्त अनुशंसा के आधार पर ही प्रदेश संगठन द्वारा संगठनात्मक तथा राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक निर्णय लिये जाते हैं।
प्रबंध समिति की बैठक मे प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, संभागीय संगठन प्रभारी रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक तथा जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे तथा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, विधायक राम लल्लू वैश्य, अमर सिंह, सुभाष वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, राज कुमार दुबे, लालपति साकेत भौतिक रूप से उपस्थित रहे।