Big Breaking SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राम लल्लू वैस के पुत्र विवेकानंद वैस के आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं,
बीते गुरुवार की शाम 5:00 बजे की घटना जिसमें आदिवासी युवक को गोली मारने के मामले में विधायक पुत्र पर मोरवा पुलिस ने आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक पुत्र के द्वारा पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में नाम आने व घटनाओं को करित करने के मामले में अबतक दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं। संबंधित मामले में आरोप है कि सिंगरौली से विधायक पुत्र के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वह इस बात की तरफ भी इंगित करता है कि विधायक पुत्र विवेकानंद के हौसले बुलंद हो चले हैं इस पूरे मामले पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई ना होने से उक्त व्यक्ति का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
वह बात करें हम क्षेत्र के क्षेत्र में क्षेत्र की जनता लगातार डरी सहमी सी नजर आ रही है कोई भी इस मामले पर खुल कर बात नहीं करना चाह रहा है। वहीं दूसरी तरफ दबी आवाज में विधायक पुत्र के कृत्यों पर जनता में नाराजगी स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रही है। विधायक पुत्र विवेकानंद सिंगरौली जिले में बृहद कोयला उत्पादन के लिए मशहूर नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में कर्मचारी है। विवेकानंद के द्वारा एनसीएल कर्मचारी रहते हुए कई आपराधिक गतिविधियों में शरीक होने का गंभीर आरोप है।
जानें पूरा मामला
बीते गुरुवार को मोरवा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे के आसपास गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई मोरवा पुलिस जांच में जुट गई जहां गोलीकांड का शिकार हुए घायल युवक को इलाज के लिए सर्वप्रथम मोरवा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया मामले में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 के बूढी माई मंदिर रोड पजरे बस्ती थाना मोरवा क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय फरियादी सूर्य प्रकाश खैरवार के द्वारा मामले में पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि वाद विवाद होते देख बीच-बचाव करते समय अचानक गोली लगने से उसके दाहिने हाथ में चोट आई है पीड़ित के अनुसार शाम तकरीबन 5:30 बजे की घटना बताई गई है घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पीड़ित ने अपने आवेदन हुए लिखा है कि जब वह किराना सामान लेने बाजार जा रहा था.
उसी बीच मंदिर के पास आदित्य खैरवार एवं राहुल खैरवार से दीपक पनिका वाद विवाद कर रहा था संबंधित मामले में हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे पीड़ित सूर्य प्रकाश खैरवार के दाहिने हाथ की कोहनी के नीचे गोली लगी आवाज चलने की दिशा में पीड़ित ने देखा तो खड़ी कार में विवेकानंद कार में बैठा हुआ था एवं बंदूक को छिपा लिया वहीं मौके पर उपस्थित विवेकानंद वहां से भाग निकला। जिसके बाद पीड़ित ने संबंधित मामले की शिकायत मोरवा थाना पहुंचकर लिखित रूप में दे दी तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित मामले में आईपीसी 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया।
पूर्व में भी दर्ज है विधायक पुत्र पर कई आपराधिक मामले
गोली कांड के मुख्य आरोपी के रूप में विवेकानंद के ऊपर जहां पुलिस ने बीते दिनों आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है जिसमें अपराध क्रमांक 534/2023 आईपीसी 307 294 323 506 34 सहित 25/27 आर्म्स एक्ट , 3(2)(V)एस सी/ एस टी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
वही हम बात करें पूर्व के आपराधिक मामलों की इससे पूर्व में भी विधायक पुत्र के द्वारा कई संगीन घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है एवं कई मामले अभियुक्त पर दर्ज हो चुके हैं जो कि अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इससे पूर्व में भी वन कर्मी के साथ मारपीट जैसी घटनाओं में भाजपा विधायक के बेटे का नाम आ चुका है। इसके साथ ही सूत्र यहां तक बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले में विधायक पुत्र के नाम पर मामला पंजीबद्ध हो चुका है
शासकीय अमले सहित पत्रकारों एवं आम जनता के साथ कर चुका है मारपीट
भाजपा विधायक राम लल्लू वैस के पुत्र विवेकानंद वैस के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वह कभी भी किसी पर हमला कर देता है बीते कुछ घटनाओं पर गौर करें तो विधायक पुत्र के द्वारा एक तरफ जहां शासकीय अमले केक कर्मियों के साथ अभद्रता मारपीट एवं साथी कार्यों में बाधा डालने तक के आरोप लग चुके हैं इसके साथ ही क्षेत्र की जनता एवं पत्रकारों के साथ हुई मारपीट जैसी कई घटनाओं को अभियुक्त के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। बीते कई वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में नाम सामने आने के बाद भी पॉज कार्यवाही ना होने से विधायक पुत्र के हौसले बुलंद हो चलेंगे सत्ता पक्ष के विधायक पुत्र पर प्रशासनिक अमले की मेहरबानी नजर आती दिखाई पड़ रही है।
इनका कहना है
संबंधित मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि मोरबा थाना क्षेत्र में गोली कांड की खबर प्रकाश में आई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ 307, 25 /27 आम्स एक्ट SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिव कुमार वर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली