Close

SINGRAULI NEWS : अस्पताल चौक में बिक रहा मादक पदार्थ जिम्मेदार बेखबर

SINGRAULI NEWS :  जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में इन दिनों नशे का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। चितरंगी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर कथित जनरल स्टोर में भारी मात्रा में कोरेक्स नशीली कफ सिरप की बिक्री की जा रही है। जिसके नशे में नए-नए युवा क्षेत्र में अनेकों अपराध घटित कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो मिली जानकारी के अनुसार जहां एक दुकान संचालक पिछले सात-आठ वर्षों से कोरेक्स नशीली कफ सिरप का धंधा कर रहा हैं। सूत्र ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दुकानदार द्वारा समय के अनुसार दुकानों से तो कभी फोन के माध्यम से अपने ग्राहकों तक नशीले पदार्थों को बड़ी आसानी से पहुंचाई जा रही है।

इस काम में दुकानदार बकायदा कुछ लोगों को रोजगारी पर रखकर काम करवा रहा है। पिछले दिनों गढ़वा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कथित किराना स्टोर संचालक को नशीले पदार्थों का विक्रय करने के कारण अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया। कई सालों तक जेल में रहने के बावजूद वापस आकर उक्त व्यक्ति द्वारा फिर से नशे के व्यापार को चालू कर दिया गया है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नशे की सामान आसानी से उपलब्ध होने के कारण क्षेत्र के युवा नशे की आगोश में डूबते जा रहे हैं।

राजनीतिक संरक्षण से मजबूत कारोबारी

लोग बताते हैं कि नशे के कारोबार को बेपरवाह तरीके से करने वाले इस व्यक्ति की राजनीतिक पकड़ इतनी तेज है कि पुलिस प्रशासन भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते नजर आती है कई बार शिकायतों के बाद भी पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती। कारोबारी खुद कई बार कहते नजर आता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरी राजनीतिक पकड़ है। जिसके कारण कारोबारी नशे का सामान अपनी जान पहचान व खास व्यक्तियों को देता तथा कभी-कभी दुकानों के अंदर ही बैठा कर पिलाया करता है।

इनका कहना है

संबंधित मामले पर चितरंगी थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है तत्काल इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

डी एन राज (थाना प्रभारी चितरंगी)

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top