SINGRAULI NEWS : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा रविवार को बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को मोरवा रेलवे स्टेशन पर जलपान कराया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र पासवान, रमन सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ राहुल, प्रमोद द्विवेदी, अमित तिवारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु झारखण्ड स्थित देवघर में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं। सिंगरौली जिले से भी प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना होता है।
रविवार को अंराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा कैम्प लगाकर प्रमाद द्विवेदी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया तथा उन्हें नाश्ता कराने के पश्चात पानी की बाटल प्रदान की गयी।