SINGRAULI NEWS : 9 अगस्त बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक तरफ जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही सिंगरौली जिले के सदर विधायक राम लल्लू वैस के पुत्र विवेकानंद के द्वारा गोलीकांड की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी सहित अन्य कई राजनीतिक दलों सहित अध्यक्ष संघ ने भी हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया ।
आपको बताते चलें कि विधायक पुत्र के द्वारा आदिवासी युवक पर गोली कांड की घटना के बाद से लगातार भाजपा सरकार पर राजनीतिक दल निशाना साधे हुए हैं वहीं घटना दिनांक के बाद से लगातार भाजपा विधायक के पुत्र फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है । कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला मुख्यालय में आदिवासी सम्मान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं सहित कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गोली कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा दल पर हमलावर हो चुकी है एवं भाजपा विधायक एवं कांग्रेस पार्टी पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिले के सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुत्र विवेकानंद वैस के ऊपर गोलीकांड का आरोप लगने के बाद से फरार चल रहे विधायक पुत्र की चर्चा गली चौक चौराहों पर आम हो चुकी है सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश में इस घटना ने चाहा सभी का ध्यान आकृष्ट किया है वह घटना दिनांक के बाद से विधायक पुत्र फरार बताए जा रहे हैं
सिंगरौली पुलिस ने भले ही विधायक पुत्र पर कई आपराधिक धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं दूसरी तरफ विधायक पुत्र के ऊपर ₹10000 का इनाम की घोषणा सिंगरौली पुलिस के द्वारा की जा चुकी है बावजूद घटना दिनांक से अब तक कई दिन बीत जाने के बाद भी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी सिंगरौली पुलिस के द्वारा नहीं की जा सकी है।
ऐसा भी नहीं है कि विधायक पुत्र विवेकानंद के द्वारा करीब घटनाओं में यह कोई पहली घटना है इससे पूर्व में भी विधायक पुत्र पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं विधायक पुत्र पर अब तक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले सहित उत्तर प्रदेश में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न संगत धाराओं के तहत मामला विधायक पुत्र पर दर्ज हो चुका है ऐसे में विधायक पुत्र की मुश्किलें बढ़ती दिखाई पड़ रही है।
कांग्रेस नेता अजय सिंह ( राहुल भैया ) ने जमकर साधा भाजपा पर निशाना
कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित आदिवासी सम्मान दिवस के अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस को मनाया गया इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह सिंगरौली पहुंचे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीते दिनों हुए गोलीकांड को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि सिंगरौली जिले के पत्रकारों सहित कांग्रेस पार्टी के सहयोग ना होने से इस तरह की घटनाएं जिले में दबा दी जाती रही हैं संबंधित मामले में हुई कार्रवाई को लेकर इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी सहित मीडिया जगत से जुड़े लोगों को दिया गया। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए आगे कहा कि इस पूरे मामले पर भले ही प्रशासनिक अमला दबाव के कारण गोली कांड के अभियुक्त पर विभिन्न संगठनों पर मामला दर्ज कर दिया है परंतु अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर शंका जताई है।
श्री सिंह ने कहा कि विधायक पुत्र के द्वारा किए गए कांड का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी विधायक पुत्र के द्वारा गोली चलाई जा चुकी है इसके साथ ही जंगल विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करना एवं अस्पताल में नर्स के साथ में अभद्रता करने जैसी कई घटनाओं को विधायक पुत्र के द्वारा अंजाम दिया गया परंतु उक्त सभी मामलों में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से संबंधित अभियुक्त के मंसूबे बढ़ते चले गए जिसका नतीजा आज गोलीकांड के रूप में सभी के सामने।
भाजपा विधायक पर संरक्षण का आरोप
आदिवासी युवक के ऊपर गोली चलाने के अलावा भी अन्य कई मामलों में विधायक पुत्र के ऊपर अन्य कई मामले पंजीबद्ध हो चुके हैं । उक्त सभी मामलों में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है हमेशा से ही सिंगरौली विधानसभा के भाजपा विधायक के द्वारा अपने पुत्र को संरक्षण दिया गया उक्त आरोप कांग्रेस नेता अजय सिंह ने भाजपा विधायक पर लगाया है ।
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए भाजपा विधायक पर आरोप लगाया गया है कि यदि संबंधित मामले में विधायक का संरक्षण प्राप्त नहीं है तो ऐसे में सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाए उसकी जांच हो कि अभियुक्त के द्वारा गोली कांड की घटना को अंजाम देने के बाद वह घर गया है कि नहीं इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज हम राज उगल सकते हैं भले ही भाजपा विधायक इस पूरे मामले से अपनी करनी काट रहे हैं यह सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्पष्ट हो जाएगा । हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाजपा विधायक पर अपने पुत्र पर सरपरस्ती के कोई पहले भी आरोप लग चुके हैं।
सीएम शिवराज पर लगा दोहरे कानून का संचालन का आरोप
शिवराज सिंह चौहान के ऊपर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि प्रदेश में दो तरह की कानून व्यवस्था में संचालित की जा रही हैं एक कानून जो कि आम आदमी के लिए है वह दूसरा कानून भाजपा नेताओं के लिए है कानून में भले ही समानता देखने को मिलती है परंतु इसकी परिभाषा सरकार के द्वारा परिवर्तित कर दी गई। सत्ता पक्ष पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं को अहंकार हो गया है हर तरफ भाजपा नेताओं की दबंगई चल रही है अहंकार में दुबे नेता लगातार माहौल खराब कर रहे हैं।
वही सीधी जिले में हुए मूत्र कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने अपनी बातों को रखते हुए स्पष्ट किया कि हम धरने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बैठे थे हम कभी भी किसी का घर गिरने के पक्ष में नहीं है किसी ने भी जो कृति किया है संविधान के प्रावधानों के अनुसार उसे पर कार्रवाई की जाए। पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद बुलडोजर चालू ही नहीं होगा इस प्रथा को हम पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।
अन्य जिलों में सीएसआर एवं डीएमफ राशि के प्रयोग को बताया अवैध
सरकार के खजाने को भरने वाला यह सिंगरौली जिला आज प्रदूषण की जड़ में समा चुका है वहीं जिले में जिले को मिलने वाली सीएसआर एवं डिस्टिक माइनिंग फंड की राशि को अन्य जिलों में ले जाकर उपयोग करना बिल्कुल भी उचित नहीं है जिले का पैसा पन्ना सीहोर जैसे इलाकों में प्रयोग किया जा रहा है जबकि इसका प्रयोग सिंगरौली जिले सहित संभाग तक ही सीमित होना चाहिए था