Close

60 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से एक तरफ जहां मध्य प्रदेश का आखिरी जिला है वही यह जिला उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं से लगा हुआ है.

ऐसे में जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैला है और उसके साथ ही सिंगरौली पुलिस लगातार ऐसे अवैध कारोबारी पर शिकंजा कने को लेकर समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है इस कार्यक्रम में बुधवार कि सुबह मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपियों सहित एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की।

बिहार ले जाई जा रही थी शराब

जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 09.08.2023 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शराब से भरा एक ट्रक जिसका नंबर TR 01 AU 1898 है, शराब लेकर झॉसी (उ.प्र.) से मध्य प्रदेश सीमा में प्रवेश हुआ है, जो कि सीधी-सिंगरौली होते हुये अनपरा उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य जा रही है। मामले में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिंगरौली पुलिस हरकत में आते हुए बिना किसी देरी के आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रयास शुरू कर दिया गया।

पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये एम्बूश लगाकर उक्त वाहन को पकडा गया, जिसमें लगभग 550 पेटी, लगभग 5000 लीटर इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपये जप्त की जाकर थाना जियावन में अपराध क्रमांक- 426/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। है, वाहन के ड्रायवर व उप चालक करण सिंह एवं फतेह सिंह निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

गाडी का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है तथा मालिक का नाम संजीत शिल है। साथ ही शराब की पेटियॉ जो कि पंजाब राज्य की होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होती है, जिसे जप्त किया गया है। शराब के प्रदायकर्ता व ग्राह्य करने वाली पार्टी के संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। 

आबकारी एक्ट के तहत कोई कार्रवाई

अवैध शराब के परिवहन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहां आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है वही संबंधित मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है 01-फतेह सिंह दावी पिता रंजीत सिंह दावाी उम्र 34 वर्ष निवासी पुनालीवाडा थाना दोवडा डूंगरपुर, राजस्थान, 02- करण सिंह पिता नाहन सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मुगेड थाना सावला जिला डूंगरपुर, राजस्थान।

वहीं इस पूरे संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस के हाथ लगभग 550 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब , अशोक लिलेंड ट्रक वाहन लगा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.पी. सिंह, थाना प्रभारी बरगवॉ, उप निरीक्षक भीपेन्द्र पाठक, उप निरीक्षक लालमणि साकेत, सउनि मोहनलाल प्रजापति, सउनि अंगिरा पाठक, प्र.आर. बंसलाल प्रजापति, नीरज सिंह, आरक्षक राजेश प्रजापति की भूमिका रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top