SINGRAULI NEWS : देवसर तहसील अंतर्गत मझौली गांव में अदाणी फाउंडेशन द्वारा बुधवार को ग्रामीण खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क खेल किट का वितरण किया गया। गोंडबहरा उज्जैनी ईस्ट कोल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आनेवाले मझौली, मनिहारी, कुंडा और उज्जैनी गांव से पहुंचे युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान मझौली के सरपंच श्री श्यामले प्रसाद पनिका, उज्जैनी के सरपंच श्री शंकर प्रसाद प्रजापति, जनपद पंचायत सदस्य, उज्जैनी श्री लवलेश सिंह और अदाणी ग्रुप की ओर से प्रोजेक्ट साईट हेड कटला सुधीर, छत्रपाल सिंह राठौर, अमितेश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार कण्ठ, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक राजपूत एवं शोभित प्रताप सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान सभी चार गांवों के युवा टीम के लिए अलग-अलग निःशुल्क क्रिकेट किट और वॉलीबॉल किट वितरित होने से स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह दिखा। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन द्वारा युवाओं की शक्ति को रचनात्मक कार्यो में लगाने के लिए खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
इसके लिये युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं के बीच क्रिकेट किट, वॉलीबाल किट जैसे अन्य खेल सामग्री के वितरण के माध्यम से उन्हे खेलों से जोड़ा जा रहा है और गांव स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को बढावा देने की व्यवस्था की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खेल को बढ़ावा देने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। अडाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी इस तरह के पहल की आवश्यकता है।
यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन का मानना है कि अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को खेल से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं। खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिंगरौली जिला के सरई और माडा तहसील अन्तर्गत विभिन्न गांवों में कई फुटबॉल और क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करता रहेगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।