SINGRAULI NEWS : आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षाल्लास से मनाया गया ।
जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय, अर्द्घशासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अरूण परमार ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन हुआ। आगमन के तत्काल बाद कलेक्टर श्री परमार ध्वजारोहण किए।
जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। 09.5 पर कलेक्टर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा तदुपरांत 9.30 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। समारोंह में मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े गये, परेड़ द्वारा हर्ष फायर करने के बाद परेड की सलामी एवं मार्चपास्ट हुआ।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया। समारोंह का समापन सुबह 11.30 बजे पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।