Close

SINGRAULI NEWS : 11 दिवस तक जिले के तीनो विकास खण्डों में होकर गुजरेगी स्नेह यात्रा

SINGRAULI NEWS :  म.प्र.जन अभियान परिषद् सिंगरौली द्वारा स्‍नेह यात्रा का शुभारंभ बैढ़न हनुमान मंदिर से किया गया। यात्रा का संचालन पूज्‍य स्‍वामी श्री भयंकरानंद महराज जी द्वारा किया गया ।

यात्रा शुभारंभ में उपस्थित राजेश शुक्‍ला उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली अशोक मिश्रा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढन, श्री रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली, डॉ. अश्‍वनी तिवारी संचालक अमृत विद्यापीठ, श्री संजीव अग्रवाल वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. आर.डी. पाण्‍डेय बाल कल्‍याण समिति सदस्‍य, डॉ. एल.के. सिंह हार्टफुलनेश संस्‍थान, श्री रामकृष्‍ण पटेल जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा गायत्री परिवार एवं अन्‍य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यात्रा शुभारंभ से पूर्व पूज्‍य साधु- संतो का मार्गदर्शन एवं स्‍वागत किया गया। स्‍नेह यात्रा जिले के तीनो विकासखण्‍डों में 11 दिवस तक भ्रमण करेगी यात्रा का उद्देश्‍य पूज्‍य साधु-संतो के सान्निध्‍य में सामाजिक समरसता, पूज्‍य साधु-संतो के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्‍मक और सार्थक वातावरण का निर्माण करना है.

जिससे समाज के समस्‍त वर्गो को भेदभाव भुलाकर एकथाल दृ एकख्‍याल के रूप में जोडने का प्रयास। यात्रा प्रतिदिन दो खण्‍डो में संपन्‍न होगी। प्रथम खण्‍ड में प्रातः 09 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्‍य न्‍यूनतम पॉच ग्रामो,क्षेत्रों में यात्रा प्रवास करेग ततपश्‍चात संकीर्तन, सत्‍संग, एवं सहभोज के बाद यात्रा दल द्वारा अल्‍प विराम लिया जायेगा।

द्वितीय खण्‍ड में 4 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्‍य न्‍यूनतम पॉच ग्रामो क्षेत्रों में यात्रा प्रवास करेग ततपश्‍चात संकीर्तन, सत्‍संग, एवं सहभोज का आयोजन किया जायेगा एवं रात्रि विश्राम किया जायेगा। आज की यात्रा हनुमान मंदिर से करौटी, चरगोडा, बरहपान, उर्ती, एकपई पिपराकुरन्‍द, शासन, सिद्दीखुर्द रात्रि विश्राम सिद्दीकला पंचायत भवन में किया जायेगा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top