Close

प्रथमेश विश्वकर्मा व पहल मूँगिया को मध्य प्रदेश रोलबॉल की कमान

SINGRAULI NEWS :  स्पोर्ट्स तमिल नाडु रोलबॉल संघ व रोलबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 11वी मिनी नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता जो की दि. 28 से 30 सितंबर 2023 तक टी.एन.पी.ई.एस.यू. इंडोर स्टेडियम चेंगलपट्टू तमिल नाडु में आयोजित की जा रही है, जिसमे मध्य प्रदेश रोलबॉल संघ की बालक व बालिका दोनों वर्गों की टीमें हिस्सा ले रही है, मध्य प्रदेश रोलबॉल टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने की।

टीम इस प्रकार है – (बालक वर्ग) प्रथमेश विश्वकर्मा (कप्तान) , ईशान चौधरी, रियांश गुप्ता, क्षितिज सप्रे, रुद्र सिंह, जयांश प्रविन गिनगुले,(सिंगरौली) अंश सोनोने, (सिंगरौली) ध्रुव झा, सत्यम छिजवानी, रिग निगम, अमेय गर्नोरकर, रक्षित तवानी, कोच मयंक कापसे व मैनेजर प्रशांत पॉल रहेंगे।

(बालिका वर्ग) पहल मोंगिया(कप्तान), ह्रषिता मीना, नम्माई ठाकुर, सिमर कौर, अंशिता मिश्रा, अदिति राजदूत, शिव्या कायला, ईशानी राजन, आन्या मिश्रा, कनिष्का जैमिनि, दित्या मधुराज,(सिंगरौली से) तानिया मधुराज,(सिंगरौली से) Evana jiso (सिंगरौली से) कोच योगेश शर्मा व सिंगरौली से मैनेजर आशिक़ रसूल रहेंगे। नेशनल कैम्प के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है.

जो कि दि 22 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक अकैडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, सतना में आयोजिय किया जाएगा। मध्य प्रदेश रोलबॉल संघ के सचिव श्री सूर्यदत्त जोशी सिंगरौली रोल बॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष रामचरित्र व सचिव आशिक रसूल, सुप्रिम वर्मा, अजय द्विवेदी,असलम अली, सात ही जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष असगर अली व ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी व अच्छे भविष्य की कामनाएँ की।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top