SINGRAULI NEWS : जिले के माडा थाना क्षेत्र के चौकी बंधौरा पुलिस ने कोयला लोड टेलर को अवैध कोयले का परिवहन करते हुए जप्त किया है यह पूरी कार्रवाई सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने की है। कोयले से भरे टेलर क्रमांक यूपी 64 टी 5064 में लोड अवैध कोयला जिसकी कीमत लगभग ₹31 लाख 5 हजार नौ सौ छियासी बताई जा रही जप्त किया है।
जाने पूरा मामला
पुलिस चौकी बंधौरा द्वारा रोमी पेट्रोल पम्प रैला के पास वाहन चेकिंग लगाया गया था दौरान चेकिंग राजमिलन की तरफ से ट्रेलर क्रमांक UP64T5064 जिसमें कोयला लोड आ रहा था.
हमराही स्टाफ की मदद समय करीबन 18:30 बजे रोकवाया गया तथा कोयले तथा वाहन चालक से कोल परिवहन करने का वैद्य कागजात चाहा गया जो चालक द्वारा टीपी नंबर NGH04RD240001805 पेश किया गया जिसका समय समाप्त था को उक्त वाहन का कोल परिवहन करने का समय समाप्त होने पर तथा अवैध कोल परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 379,414, भादवि. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का दंडनीय पाए जाने समक्ष गवाहनो के मुताबिक जप्ति पत्रक के 01नग टेलर जिसमे अवैध कोयला लोड था जप्त कर कब्जे पुलिस लेकर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी बांधौरा खड़ा किया ।