Close

SINGRAULI NEWS : संगठन में वर्षों से कार्य करने वाले नेताओं को क्या पार्टी देगी मौका ?

SINGRAULI NEWS : किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ता एवं नेता वह महत्वपूर्ण कड़ी होती है जो की पार्टी के वजूद को लेकर लगातार संघर्षशील रहते हैं लंबे अरसे से पार्टी की रीति नीति को लेकर जनता के बीच जाकर पार्टी की साख को बढ़ाने का कार्य आखिरकार पार्टी कार्यकर्ता और नेता ही करते हैं ऐसे में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं नेताओं उनको हमेशा से इस बात की उम्मीद होती है कि उन्हें पार्टी चुनावों में मौका जरूर देगी।

परंतु राजनीतिक दलों में जिस तरह से आए दिन परिणाम निकल कर सामने आते रहते हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि किसी भी राजनीतिक दल से टिकट की आस लगाए बैठे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को मुख्य समय पर दरकिनार कर दिया जाता रहा है और शायद उसी का परिणाम होता है कि चुनाव के समय में अधिकतर नेता राजनीतिक दलों में से एक का दामन छोड़कर दूसरे का दामन थाम लेते हैं।

SINGRAULI NEWS : मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में ही विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं जिसे लेकर राजनैतिक दलों में हलचल काफी तेज हो चुकी है सभी राजनैतिक दल लगातार क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं एवं आम जनमानस के बीच जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं।

सिंगरौली जिले में भी राजनैतिक पारा उफान पर आता दिख रहा है राजनीतिक दलों के नेता लगातार क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं जन संवाद स्थापित करने के साथ ही नेता लगातार जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां सहित लोगों को कैलेंडर बाँटकर एवं बैनर लगाकर प्रचार प्रसार में जुट चुके हैं।

वर्तमान समय में सिंगरौली जिला मुख्यालय में ही विभिन्न दलों से संबंध रखने वाले नेताओं के बैनर पोस्टर इन दोनों प्रमुख चौक चौराहों पर देखे जा रहे हैं जो कि यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भले ही पार्टी के द्वारा आधिकारिक तौर पर किसी की टिकट पक्की ना की गई हो परंतु यह नेता चुनावी तैयारी में पूर्ण रूप से मशगूल हो चुके हैं।

सत्ता पक्ष की बात करें तो सत्ता पक्ष के वर्तमान विधायक को लेकर पार्टी की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान प्रत्याशी को पार्टी टिकट देती है या फिर किसी नए प्रत्याशी को इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है परंतु वर्तमान परिस्थितियों पर गौर करें तो बदलाव के संकेत स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रहे हैं।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top