Close

युवक को आत्महत्या के लिए किया मजबूर   महिला को पति समेत बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

SINGRAULI NEWS : बाते दिनो बरगवां थाना क्षेत्र के कनई गांव निवासी युवक नीलेश पांडेय द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में बरगवा पुलिस ने आरोपिया महिला को पति समेत 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें कि प्रताड़ना का वीडियो सोसल मीडिया पर प्रसारित होते ही युवक ने आत्मग्लानि वश आत्महत्या कर ली थी।

क्या था पूरा मामला ?

गौरतलब है कि गत दिनों युवक नीलेश जब महिला के घर गया हुआ था। उसी समय महिला ने घर में बंधक बनाकर युवक को चप्पलों से पीटा था और पीटने का वीडियो भी मोबाइल पर बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने से आहत युवक ने आत्मग्लानि वश खुद के घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली थी।

युवक के परिजनों ने महिला पर आरोप लगाया था। जिसके बाद हरकत में आई बरगवा पुलिस ने आरोपीया महिला मीरा साकेत एवं उसके पती अरुण प्रसाद साकेत पिता बद्री प्रसाद साकेत निवासी ग्राम कावर थाना आती जिला गया बिहार हाल मुकाम ग्राम-डगा थाना बरगवा के खिलाफ अपराध क्रमांक 649/2023 धारा 306, 327, 342, 294, 120-B, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई थी।

बताते चलें कि वारदात के 24 घंटे के अंदर बरगवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरगवा आर पी सिंह की पुलिस टीम ने की है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top