SINGRAULI NEWS : वर्ष 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मध्य नजर एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक पारा चढ़ता जा रहा है.
ऐसे में राजनैतिक दलों में हलचल काफी तेज हो चुकी है सिंगरौली जिले में बीते विधानसभा चुनाव में जो परिणाम निकलकर सामने आए थे उसमें जिले की लगभग समस्त सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर भाजपा के कद को ऊपर किया था वहीं लंबे अरसे से संघर्ष कर रही कांग्रेस पार्टी को मात्र सिहावल विधानसभा सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा था।
SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र के मजबूत कांग्रेस नेताओं में गिने जाने वाले प्रणव पाठक जो कि वर्तमान समय में जनपद अध्यक्ष देवसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं एवं क्षेत्र की जनता के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले नेता प्रणव पाठक कांग्रेस नेता कांग्रेस से नाता तोड कर भोपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के हाँथों सदस्यता ग्रहण की है भाजपा की सदस्यता ग्रहण के दौरान भाजपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष कांत शीर्ष देव सिंह सहित कई भाजपा नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगामी कुछ माह में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस नेता का इस तरह से भाजपा में शामिल हो जाने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जानकारों का कहना है कि प्रणव पाठक के द्वारा भाजपा की सदस्यता चुनाव से ठीक पहले ग्रहण करना इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बतौर प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। SINGRAULI NEWS
हालांकि जिस क्षेत्र से प्रणव पाठक आते हैं वहां पर भाजपा के बड़े चेहरे की यदि हम बात करें तो अब तक पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक जाने जाते हैं.
आगामी विधानसभा चुनावों में सिहावल विधानसभा सीट को लेकर विश्वामित्र पाठक लगातार क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनसे जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव दिलचस्प रूप ले सकता है वही पार्टी अब किस प्रत्याशी को सिहावल विधानसभा सीट से उतारती है यह तो कुछ महीने में स्पष्ट हो जाएगा।