Aam Aadmi Party के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी के अध्यक्षता में बीरेंद्र सिंह बैस लल्ले एवं महादेव सिंह जी के नेतृत्व में आज सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा में जनता की गंभीर मुद्दों को लेकर हजारों लोगों के साथ जन आक्रोश रैली निकाला गया,
जिसकी निगरानी जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य ने की एवं रैली के बाद उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया,ज्ञापन में मुख्य रूप से बगदरा क्षेत्र में बनाए गए तहसील को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्ण तहसील का दर्जा की मांग की गई साथ बगदरा क्षेत्र में अभ्यारण का पुनः सर्वे करने की मांग की गई एवं सर्वे कराकर रजिस्ट्री पर जो रोक लगी है उसको हटाए जाने की मांग किया गया ज्ञापन में कहा गया कि बगदरा क्षेत्र में आज तक ना तो अस्पताल की व्यवस्था है.
ना ही शासकीय महाविद्यालय की व्यवस्था है ना बिजली की व्यवस्था है ना पानी की व्यवस्था है जिसके कारण जनता काफी परेशान है बिजली के मनमाने बिल से जनता को लगभग हर महीने ₹3000 से लेकर ₹5000 तक का बिजली का बिल भेजा जा रहा है जिससे गरीब मजदूर किसान काफी परेशान हो चुके हैं.
ज्ञापन में बगदरा अभ्यारण के सिंघी वॉटरफॉल का सौंदर्य करण कराए जाने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने की भी मांग की गई,ताकि वाटरफॉल में हो रहे लगातार दुर्घटना को रोका जा सके,जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने ज्ञापन सौंप कर उपखण्ड अधिकारी महोदय को कहा कि 15 दिवस के अंदर सभी मांगो को पूरा किया जाए,एवं पत्राचार के माध्यम से सूचना दिया जाए,अन्यथा आम आदमी पार्टी चितरंगी की जनता के साथ मिलकर उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय का घेराव धरना प्रदर्शन करने के काम करेगी,ज्ञापन में आज मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अखण्ड सिंह,आदिवासी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कोल,जिला उपाध्यक्ष किसान विंग रामकृपाल सिंह बैस,यूथ जिला उपाध्यक्ष समशेर सिंह,पितेन्द्र जायसवाल,मुकेश बैस,लाल सूंदर सिंह बैस एवं हजारों लोग मौजूद रहे।