Close

कभी भी फुट सकता है हरहवाँ ऐस डेम – संदीप साह

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले में स्थित पावर संयंत्रों से निकलने वाली फ्लाई एस रख को लेकर एक तरफ जहां कंपनियों के सामने असमंजस्य की स्थिति निर्मित हो चुकी है वह दूसरी तरफ फ्लाई एस का अंबार लग चुका है जिसके निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन सहित कंपनी प्रबंधन भी बेहद परेशान नजर आते हैं वही सिंगरौली जिले की आम जनता भी फ्लाई एस को लेकर हमेशा से लगातार इसकी शिकायत कर रही है प्रदूषण के मामले में फ्लाई एस एक बड़ी समस्या बनकर आज सिंगरौली वासियों के समक्ष उभर कर सामने आई है।

कोयला आधारित पावर संयंत्रों से निकलने वाली फ्लाई एस को लेकर भले ही कंपनियों के द्वारा विभिन्न फ्लाई एस डेम बनाकर अपनी समस्याओं से निजात पाने में कुछ हद तक तो कामयाब हो गई परंतु पूर्ण रूप से इस अपशिष्ट पदार्थ से निपटारे को लेकर कंपनी प्रबंधन परेशान ही दिखाई पड़ता है। आपको बताते चले कि विगत कुछ वर्षों में जिले में फ्लाई एस डैम टूटने को लेकर त्रासदी सामने आ चुकी है तो वही फ्लाई एस डेम के टूटने के कारण एक तरफ जहां आम जनजीवन से लेकर किसान मवेशी सभी परेशान हुए इसके साथ ही कुछ लोग काल के गाल में भी समा चुके हैं, कृषि भूमि प्रभावित हुई है।

ऐसी ही एक आशंका को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य ने फ्लाई एस डेम को लेकर भी दुर्घटना होने की आशंका जाहिर की है एवं संबंधित मामले में जनहानि को रोकने को लेकर ट्विटर हैंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं अन्य का जिम्मेदारों को मामले का एहसास करने का प्रयास किया है। एवं मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आग्रह कर समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की बात कही है।

जाने पूरा मामला

सिंगरौली जिले के आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने शासन क्षेत्र में स्थित शान अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के फ्लाई एस डेम में रिसाव की बात कही है हरहवाँ स्थित फ्लाई एस डेम के रिसाव की बात को लेकर हरकत में आये कंपनी प्रबन्धन आनन फानन में पीसी मसीन लेकर मौके पर पहुँचे । संबंधित मामले की जानकारी लगने के बाद आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने भी बांध के रिसाव को जल्द से जल्द ठीक करने का आग्रह कंपनी प्रबंधन से किया। आपको बताते चले की विगत कुछ वर्ष पूर्व शासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का फ्लाई एस डैम टूटने के बाद से ग्रामीण लगातार डर के साये में जीने को मजबूर हो चले हैं।

किसी भी अप्रिय घटना से आशंकित ग्रामीणों ने रिसाव के मामले में कोई भी रिस्क उठाने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह के मामलों में बिना तेरी किए जल्द से जल्द संबंधित मामले पर ठोस एवं उचित कार्रवाई कर होने वाले जान माल के नुकसान से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं आप नेता संदीप शाह भी लगातार ट्विटर हैंडल के माध्यम से अपनी आवाज जिम्मेदारों तक पहुंचा रहे हैं ।

पूर्व की घटना से डरे ग्रामीणों में मचा हड़कंप

विगत कुछ वर्ष पूर्व में हुए शासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के फ्लाई एस डैम के टूटने की घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण लगातार डर के साए में जी रहे हैं .

वहीं इस बार दाम में रिसाव की बात को लेकर भी ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं।10 अप्रैल 2020 शुक्रवार के दिन सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर झांझी, हरहवा गांव में स्थित रिलायंस के एस डाइक के अचानक टूट जाने की जानकारी शाम को पांच बजे के करीब ग्रामीणों को मिली। वहां राख युक्त पानी तेज बहाव के साथ बहता देखा गया। डैम फूटने की घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और आधे घंटे में कंपनी सहित जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई।

दरशल सिंगरौली जिले में एस्सार कंपनी व एनटीपीसी के ऐश डैम के फूटने की घटना को लोग भूले नहीं थे कि 10 अप्रैल 2020 को रिलायंस शासन पावर प्लांट सिंगरौली का भी ऐश डैम अचानक से फूट गया। डैम फूटने के बाद राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। कई घर व परिवार पानी में फंस गए थे।

शासन क्षेत्र के इलाके में पानी भर जाने से काम के लिए क्षेत्र में गए लोग और कई मवेशी देर रात तक फंसे रहे। हादसे का शिकार हुए कुछ ग्रामीण की मौत हो गई वहीं कई मवेशी भी इसकी चपेट में आकर अपने प्राण गवा दिए थे। संबंधित मामले को लेकर एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंची थी एवं कड़ी मशक्कत के बाद लापता हुए ग्रामीणों का शव बरामद किया गया। इस पूरी घटना के बाद से जिन जमीनों पर फ्लाई एस बिखर गई थी जिसकी चपेट में आने से किसानों की फैसले तक तबाह हो गई वहीं उनकी जमीनों पर यह दूषित मालवा जाने से जमीनों की स्थिति बेहद खराब हो गई।

इस पूरे मामले में यह देखने वाली बात होगी कि विगत वर्षों में पूर्व की हुई घटनाओं से प्रशासन ने कितना सबक लिया है क्या इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन कंपनियों की मनमानी पर कोई लगाम लगा पता है कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताया परंतु एक बात तो साफ है कि कंपनियों के द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही का शिकार तो हर बार आम जनमानस ही होता आया है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top