Close

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर बंद रहेंगे ठेके सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Raksha Bandhan : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सीएम शिवराज अपनी लाडली बहनाओं को उपहार पर उपहार दिए जा रहे हैं इसी बीच रक्षाबंधन (rakshabandhan) पर प्रदेश में सभी शराब ठेके को बंद करने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश की मशहूर स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ के जरिए सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj singh Chauhan) ने ऐलान किया कि राज्य में सावन में सिलेंडर 450 रुपये में मिलेंगे.

इस साल 31 और 30 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन- (rakshabandhan) का त्यौहार मनाया जाएगा. राखी से पहले सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की महिलाओं को खुश करने के लिए उन्हें हर महीने मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये करने का ऐलान किया है. इससे पहले महिलाओं को ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 1 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन इस राशि को बढ़ाकर सिर्फ इस महीने के लिए 250 रुपये बढ़ाया गया है. यह फायदा केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Sammelan)   में रजिस्टर्ड हैं.

लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) में सीएम शिवराज ने प्रदेश में नशे की रोकथाम पर भी बात की. महिलाओं को अपने भाषण के केंद्र में रखकर शिवराज सिंह ने कहा कि जहां महिलाएं नहीं चाहेंगी वहां कोई भी शराब का ठेका नहीं खुलेगा. इसके साथ ही शिवराज सिंह ने महिलाओं के आरक्षण की वकालत की. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस विभाग में करीब 30 फीसदी सीटों पर महिला आरक्षण को बढ़ाकर 35 फीसदी किया जाता है.

इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बात कही है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में सरकारी भर्ती जो भी होगी, उसमें महिलाओं का हिस्सा 35 फीसदी होगा.

लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के बच्चियों की स्कूल फीस सरकार ने अपनी जेब से भरने की बात कही है. इसकी वजह से बेटियों की शिक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी.

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top