Close

SINGRAULI NEWS : पुलिसकर्मियों को नही मिल रहा साप्ताहिक अवकाश

SINGRAULI NEWS : लंबे अरसे से साप्ताहिक अवकाश का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों को प्रदेश के मुखिया ने आखिरकार पुलिस कर्मियों को सौगात दे दी।

दरशल मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश जारी किया था। सभी जोनल एडीजी, आईजी, इंदौर एवं भोपाल के पुलिस आयुक्त को डीजीपी श्री सक्‍सेना ने इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्‍यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्‍तृत दिश-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सिंगरौली जिले के कुछ थाना एवं चौकिया में संबंधित दिशा निर्देश का पालन होता दिखाई नहीं पड़ रहा है. SINGRAULI NEWS

इस संबंध में प्रदेश के मुखिया सहित पुलिस विभाग के मुखिया के द्वारा जारी फरमान को विभागीय अधिकारी किस कदर नजर अंदाज कर रहे हैं यह अपने आप में देखते ही बन रहा है। पुलिस कर्मियों की सुविधा के मध्य नजर बनाई गई इस व्यवस्था को लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी किस कदर वरिष्ठ कार्यालय के फरमान की धज्जियां उड़ा रहे हैं इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कर्मियों को उनके अधिकारों से ही वंचित कर दिया गया।

साप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए भी आनंद का विषय है।

पुलिस परिवार के सभी साथी इस रोटेशनल वीकली ऑफ का उपयोग करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का लाभ लें और मध्यप्रदेश पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें। पीड़ितों, वंचितों को न्याय दिलाते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी समय दें।सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर प्रभावी रूप से इसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करने की निर्देश जारी किए जा चुके हैं। SINGRAULI NEWS

निर्देश में इस बात का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया है कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि थानों में छुट्टी का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो। साथ ही पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद हो ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top