Close

कोयला चोरी करते दो ट्रक जप्त,जियावन पुलिस की कार्रवाई

SINGRAULI NEWS :  जियावन पुलिस ने कोयला से भरे दो ट्रकों को जप्त किया है। यह कार्रवाई सोमवार की अलसुबह 3.30 बजे पुलिस के संदिग्ध वाहनों के जांच एवं गश्त के दौरान की गयी है।

चोरी का कोयला एनसीएल बीना परियोजना क्षेत्र से बघवार ले जाया जा रहा था।

जियावन टीआई राजेन्द्र पाठक के अनुसार सोमवार की अलसुबह पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान संदिग्ध वाहनों का जांच पड़ताल किया जा रहा था तभी ट्रक वाहन क्र.यूपी 64 बीटी 3447 एवं यूपी 64 बीटी 3446 को खड़ा कराते हुए ट्रक चालक क्रमश: अरूण कुमार पटेल पिता रामविलाश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी कडिय़ार थाना अमिलिया, जिला सीधी एवं अभयराज पाण्डेय पिता रामनरेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सलखन थाना चोपन, सोनभद्र उत्तरप्रदेश (Sonbhadra Uttar Pradesh) से कोयला परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।

किन्तु उक्त चालकों ने कोयला परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिससे पुलिस ने ट्रकों को अपने कब्जे में लेते हुए चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। चालकों ने बताया कि उक्त कोयला एनसीएल परियोजना बीना,(NCL Project Bina,) यूपी से लेकर बघवार जिला रीवा परिवहन करने ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने चालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कोल माफिया के मुख्य सरगना की तलाश में जुट गयी है। इस कोयले के कर्ताधर्ता कौन है, क्या इस कोयले कारोबारी पर पुलिस कार्रवाई करेगी? या फिर जांच पड़ताल ही चलती रहेगी। फिलहाल जप्त कोयले की कीमत तकरीबन 7 लाख रूपये बतायी जा रही है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top