Close

खनिज विभाग के अमले ने अलग-अलग स्थानों में दी दबिश,सात ट्रैक्टरों पर हुई कार्रवाई

SINGRAULI NEWS : खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुये स्टोन डस्ट, रेता, गिट्टी, बोल्डर का अवैध परिवहन कर रहे सात ट्रैक्टरों को जप्त कर खनिज अधिनियमों के तहत कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही कलेक्टर अरूण कुमार परमार एवं पुलिस अक्षीक्षक मो.युसूफ कुरैसी के दिशा निर्र्देशन एवं खनिज अधिकारी ए के राय के सतत मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं डा. विद्याकांत तिवारी तथा सर्वेयर मुनीन्द्र सिंह के द्वारा की गयी है।

तत्संबंध में प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा एके राय से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अरूण परमार एवं एसपी मो. युसूफ कुरैशी के निर्देश पर आज खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह के द्वारा सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त रूप से जिले के अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिये जांच टीम रवाना किया गया जिसमें तीन टै्रक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन पाये जाने पर जप्त किया गया एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को थाना मोरवा एवं दो ट्रैक्टरों को जयंत पुलिस चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया हैं।

वहीं आज सोमवार को वरिष्ठ खनिज निरीक्षक डा. विद्याकांत तिवारी, खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह के द्वारा ग्राम अमलोरी, अमझर, मेढ़ौली, चटका, पंजरेह, गोरबी एवं बरगवॉ में सघन जांच के दौरान चार ट्रैक्टर ट्राली को खनिज रेत , गिट्टी, बोल्डर एवं स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ ट्रैक्टर ट्रालियों को नवानगर एवं मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग की टीम ने सात ट्रैक्टरों को जप्त कर उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top