Madhya Pradesh Patwari Union : मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर जिले के पटवारी उपखण्ड कार्यालय में बस्ता जमा कर आज सोमवार से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देते हुये बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं।
पटवारियों के इस हड़ताल से कास्तकार पूरे दिन उनके दफ्तरों को ताकझॉक वापस निराश होकर लौट गये।
दरअसल मध्यप्रदेश पटवारी संघ (Madhya Pradesh Patwari Union) ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक रूप से 21 अगस्त को संपूर्ण पटवारी व्हाटशॉप गु्रप से रिमूव हो गये थे। और ऑनलाइन कार्यो से विरत रहे। साथ ही द्वितीय चरण में 23 से तीन दिनों तक पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाते हुये प्रदेश के शिवराज सरकार को चेतावनी दिया था कि यदि 27 जुलाई के पहले पांच सूत्रीय मांग पत्र वेतनमान 2800 पे ग्रेड दिये जाने, समय पर वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों की बढ़ोत्तरी किये जाने के साथ-साथ आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कराये जाने की मांग शामिल हैं। पटवारी संघ सिंगरौली (Patwari Union Singrauli) के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। प्रदेश सरकार अपने वादे पर कायम नहीं है।
अब पटवारी संघ पिछले हटने वाला नही है। अब आश्वासन नहीं समाधान चाहिये। पांच सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं हुआ तो पटवारियों का काम बन्द हड़ताल जारी रहेगा।