Close

SINGRAULI NEWS : जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर‌ हुई वृहद तैयारी बैठक।‌ 

SINGRAULI NEWS : भाजपा की आगामी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज जिला कार्यालय मे वृहद तैयारी बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे यह जन आशीर्वाद यात्रा पांच स्थानों से प्रारंभ हो रही है। जिसमे सर्व प्रथम आगामी ३ सितंबर को पहली जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ सतना जिले के चित्रकूट से होगा जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी करेंगे। ये यात्रा विंध्य और बुंदेलखंड मे गमन करेगी।

सिंगरौली जिले मे इस यात्रा का आगमन ९ सितंबर को होगा जहां ये यात्रा कर्थुआ से होते हुये देवसर, बरगवां तथा मोरवा की ओर जायेगी, रात्रि विश्राम मोरवा मे रहेगा तथा १० सितंबर को यात्रा का पुनः प्रारंभ मोरवा से होगा जो कि  जयन्त, नेहरू अस्पताल होते हुये दुधीचुआ, सरसवाह के रास्ते विंध्यनगर पहुंचेगा । उसके बाद बैढ़न,परसौना, खुटार, रजमिलान होते हुये यात्रा सरई की ओर जायेगी तथा सरई एवं निवास होते हुये यात्रा सीधी जिले मे प्रवेश करेगी तथा मझौली होते हुये व्यौहारी जिला शहडोल पहुंचेगी।

यात्रा का विस्तृत वर्णन यात्रा के संभागीय प्रभारी एवं सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह तथा जिले के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने दिया। यात्रा के मार्ग पर होने वाली समस्त गतिविधियों एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान की गईं तथा कार्यों का विभाजन भी जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने तथा आभार प्रकट जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने किया।

जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक मे मुख्य रूप से विधायक राम लल्लू वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, सरोज सिंह, डाक्टर रविन्द्र सिंह, आशा यादव, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, पूनम गुप्ता, बविता जैन, विनोद चौबे, कोषाध्यक्ष हरिदास गुप्ता, पूर्व निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे, संदीप झा, मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, राजेंद्र सिंह, मोतीलाल प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह कुरूवंशी, सौरभ गुप्ता, सीतराम वर्मा, मुकेश तिवारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top