Close

Singrauli Singham Sports : सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स के तत्वाधान में हुआ खेलों का आयोजन 

Singrauli Singham Sports : गांव के खिलाड़ियों के लिए कराया गया विभिन्न प्रकार के खेल कबड्डी फुटबॉल रस्साकशी गिप्पी एकाल खेल चम्मच दौड़ बोरी दौड़ लंगडी दौड़ रेस विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल भी कराए गए जिसमें हर गांव क्षेत्र के बच्चे बच्चियों युवाओं पुरुषों ने इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने,

संघर्ष फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी,(Sangharsh Foundation Welfare Society) सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स (Singrauli Singham Sports)  के टीम सदस्य एवं संरक्षक संजय सिंघम शाह एवं उनके साथी गढ़ और स्वयंसेवक बांधुओं के देखरेख की निगरानी में आयोजन किया गया एवं जनपद पंचायत क्षेत्र तियरा के जनपद सदस्य प्रेमलाल शाह के तत्वाधान एवं रिलायंस सिएसआर विभाग के सहयोग में किया गया ।

ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार ऐसा खेल आयोजन किया गया जिसमें एक साथ चार-चार खेल खेलाए जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, गांव के मुखिया वंशराज सिंह , रिलायंस सीएसआर विभाग से नागेंद्र सिंह के कर कमलो से आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कार्य समिति सदस्य रामनिवास शाह, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ,पुर्व एबीवीपी संभागीय अध्यक्ष अशोक शाह, माडा़ खंड कार्यवाह रामेश्वर बैस,पुष्पेंद्र रजक, सियाराम पाल काम गांव के पूर्व सरपंच राधेश्याम शाह लवकुश शाह एवं गांव के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित रहें।

इस खेल आयोजन में कबड्डी में विजेता बनी सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स तियरा क्लब उपविजेता पिपरा गांव फुटबॉल में विजेता बनी बिलासपुर गांव उपविजेता बनी काम गांव रस्सा कसी लड़कियों में विजेता बनी गीतांजलि स्कूल उविजेता बनी पिपरा गांव, लड़कियों की कबड्डी टीम में बनी विजेता तियरा गांव की उपविजेता सूर्य विहार स्कूल इसी तरह सिंगल खेल में भी बहुत सारे बच्चे बच्चियों ने विजेता उपविजेता हासिल किया हर गांव से लोगों ने अपने साथ अपनी टीम के साथ उपलब्ध हुए।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top