Close

RETAYRMENT के बाद तीन उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई

RETAYRMENT के बाद तीन उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने दी भावभीनी विदाई

SINGRAULI  : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ तीन उप निरीक्षक गुरूवार को RETAYRMENT हो गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने  RETAYRMENT उप निरीक्षकों को श्री रामचरित मानस एवं शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।

रूस्तम जी कॉन्फ्रेंसिंग हॉल ( CONFRECING HOL)  में SINGRAULI पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के द्वारा सिंगरौली जिले में पदस्थ रहे उप निरीक्षक अखिलेश कुमार अग्निहोत्री 42 वर्ष, राम मिलन खैरवार, 32 वर्ष एवं गोमती प्रसाद वर्मा 42 वर्ष सेवा पूर्ण कर 62 वर्ष की अद्र्ध वर्षकीय आयु पूर्ण हो जाने पर सेवा निवृत्त (RETAYRMENT )हो गये।

जहां सेवानिवृत्त हुये सभी अधिकारियों को श्रीफल, श्रीरामचरितमानस, शाल, मोमेन्टम भेंट किया गया एवं इसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों को माल्यार्पण कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

SINGRAULI पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को संबोधित करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा उनके द्वारा इस विभाग में किये गये कार्यो की सराहना भी की।

साथ ही सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के संबंध में अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर सीएसपी पीएस परस्ते, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, रामायण सिंह तिवारी मुख्य लिपिक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top