नगर पालिक निगम सिंगरौली( NAGAR PALICE NIGAM SINGRAULI OFFICE )दफ्तर से महज चन्द कदम दूर जुड़वा तालाब से होकर मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क का आज तक डब्ल्यूबीएम (W.B.M )तक का कार्य नहीं कराया गया।
जिसके चलते इस मोहल्ले में बारिश के दिनों में रहवासियों की समस्यायें इतनी बढ़ जाती हैं कि कीचड़ के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
दरअसल नगर पालिक निगम ( NAGAR PALICE NIGAM )सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 30 स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय (COLLECTOR KARYALAY)के ठीक पीछे जुड़वा तालाब से होकर मोहल्ले में जाने वाली सड़क मार्ग आज भी डब्ल्यू बी एम (W.B.M ) जैसे कार्य से बंचित है।
जबकि इस मोहल्ले में दर्जनों आवासीय मकान कई सालों से बने हुये हैं और सैकड़ों लोगों का भी रहना भी हो रहा है। जुड़वा तालाब के सीमा तक नगर निगम के द्वारा पीसीसी का कार्य कराया गया हैै। लेकिन उसके आगे नगर निगम पीसीसी (P.C.C) निर्माण कार्य की बात दूर डब्ल्यूबीएम का कार्य कराना भी उचित नहीं समझा है।
यहॉ के रहवासियों का साफ तौर पर कहना है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी हमेशा भेदभाव करते आ रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण सामने है। कई बार रहवासियों के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ ननि के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
इसके बावजूद मोहल्ले की पहुंच मार्ग की हालत जस की तस है। बारिश के दिनों में सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। यहॉ के रहवासियों ने मेयर एवं ननि अध्यक्ष, निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।