SINGRAULI NEWS : जिले के सरई थाना क्षेत्र में उसे समय अफरा तफरी मचा जब मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई ।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है.
कि 22 वर्षीय युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार साकेत पिता मंधारी साकेत उम्र लगभग 22 वर्ष का शव रेलवे ट्रैक में कटा हुआ देखा गया। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। घर से फुल्की खाने निकला हुआ था.
जहां वापस नहीं आया और इसी दौरान बुधवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे सूचना मिली थी प्रमोद साकेत मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।