SINGRAULI NEWS : जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के बढ़ते ग्राफ को कम करने व अवैध कारोबारी पर शिकंजा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इस बीच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी शासन में नशे के कारोबारी पर कार्रवाई करते पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जहां शासन चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह अपने टीम के साथ 60 लीटर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी से बनी महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 12000 रुपए बताई जा रही के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में की गई है चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1/9 /2023 को चौकी में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झांझी टोला में विजय कुमार बिहार के घर के सामने झाड़ी में दो जरकिन में देसी महुआ की शराब बिक्री करने के लिए रखा है।
इसके बाद प्रेमलाल बियार उर्फ मुरारी लाल बियार पिता राम प्रसाद बियार उर्फ शिवप्रसाद बियार उम्र 22 वर्ष, जूवाडी थाना विंध्यानगर हाल पता विजय कुमार बिहार का मकान ग्राम झांझी टोला थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से दो प्लास्टिक की जरकिन में कुल 60 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ की देसी शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 12000 आंकी जा रही है। शराब के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 0187 /2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस आरोपी की धर पकड़ में निरीक्षक सुदेश तिवारी थाना प्रभारी वैढन, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार चौकी प्रभारी शासन, सउनी केपी सिंह, संतोष साकेत, प्रधान आरक्षक राममूर्ति मीणा, प्रधान आरक्षक फूल सिंह, उमेश प्रताप बागरी, मनोज गौतम की सराहनी भूमिका रही