SINGRAULI NEWS : जिले के वरगवा थाना क्षेत्र में पुलिस उस समय अचंभा रह गई जब महिला ने थाने में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
महिला के साथ हुए बर्बरता पर पुलिस ने थानाक्षेत्र के मझौलीडांड गांव में एक युवक के द्वारा जादू टोना की आशंका मे महिला के साथ मारपीट , दांत से काटने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया परमिता केवट पति चुन्नीलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मझौलीडांड थाना बरगवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) अपने पत्ति चुन्नीलाल केवट के साथ दिनांक 25/08/2023 को थाना बरगवा उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट किया था.
कि दिनांक 24/08/23 को समय करीबन 01:30 बजे के आसपास दिन में मेरे पड़ोस में रहने वाला राकेश केवट नाम का युवक आया और मेरी सास को जादू टोना करने की बात कहकर गाली गलौज करने लगा। फरियादीया ने जब ऐसा करने से उसे मना कीया तो आरोपी युवक राकेश केवट ने हाथ, झापड और डंडा से उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे फरियादिया जमीन पर गिर गई। तब आरोपी ने फरियादिया को सीने में दांत से काट दिया।
हल्ला गोहार करने पर मौके पर गांव के ही श्यामलाल केवट एवं प्रदीप केवट आये और बीच बचाव किये। फरियादीया ने बताया कि मारपीट से मेरे बायें तरफ छाती में दांत से काटने का चोट, दाहिने तरफ जांघ में दर्द एवं शरीर में दर्द है। रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाय। बरगवा पुलिस ने महिला अपराध से जुड़े इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया।
मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर के द्वारा मेडिकल परीक्षण मे टीथ बाइट/दांत से काटने के चोट के निशान पाए जाने की पुष्टि की। जिसके आधार पर बरगवां पुलिस ने आरोपी युवक राकेश केवट के खिलाफ अपराध क्रमांक 0670/2023 भादवि 1860 की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।