SINGRAULI NEWS – पिछले सोलह वर्षों में सेन समाज के हितार्थ की गई घोषणाओ को पूरा न करने के विरुद्ध 15 सितम्बर को भोपाल में आयोजित शंख मजीरा बजाओ शिवराज जगाओ एक दिवसीय धरना को सफल बनाने हेतु सिंगरौली में आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवीण सेन परमात्मा ने कहा की साढ़े सोलह वर्षो से कुम्भकर्णी नीद में सो रहे शिवराज सिंह चौहान को जागना ही होगा ।
श्री सेन ने कहा कि पिछली बार सरकार निपटाई थी, अगर न माने तो इस बार सरकार को ऐसा निपटाएंगे की कही का न छोड़ेंगे ।
श्री परमात्मा ने कहा कि हम सरकार विरोधी नही लेकिन समाज हितैषी हैं और समाज के हित के लिए जहाँ तक लड़ना पड़े लड़ेंगे । जिला अध्यक्ष संजय सेन ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास किया जावेगा ।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद नापित द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर जिला सिंगरौली को चार सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन सौपने में – विजय वर्मा पूर्व पार्षद, रामानुग्रह वर्मा, व्ही एल सेन, संजय वर्मा शिवप्रसाद वर्मा, फूलचंद्र नाई, कमलेश, रामचंद्र नाई, भगवानदास नापित, श्यामबिहारी , रावेंद्र, कमलेश्वर, चन्द्रिका वर्मा, अंजनी कुमार, नंदकुमार, इन्देश, चंद्रशेखर, उमेश, सुधीर , विजय सेन , सुनील सेन, विजय सेन , संदीप कुमार, आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।