- मोरवा न्यू मार्केट मे नव निर्मित दीनदयाल रसोई का सिंगरौली विधायक ने किया सुभारंभ
- गरीबो को 5 रूपये में मिलेगा भरपेट स्वादिष्ट भोजनः-राम लल्लू वैश्य
- मुख्यमंत्री जी को उद्बोधन का किया गया लाईव टेलीकास्ट
SINGRAULI NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से शहरी क्षेत्र के 38505 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 66 दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। दीनदयाल रसोई तृतीय चरण के तहत नगर पालिक निगम सिंगरौली मोरवा जोन अंतर्गत न्यू मार्केट में नव निर्मित दीनदयाल रसोई का लोकापर्ण एवं सुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता एवं आयुक्त नगर पलिक निगम सिंगरौली सतेन्द्र सिंह धाकरे के गरिमामय उपस्थित में दीनदयाल रसोई का सुभारंभ विधिवत पूजा अर्चन , दीप प्रज्ज्वलन पश्चात फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री वैश्य ने कहा कि दीनदयाल रसोई में अब तक 10 रुपए में भोजन मिलता था। अब यहाँ 5 रुपए में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाएगा। दिन भर मजदूरी तथा अन्य काम करने वाले दीनदयाल रसोई में संतुष्टि से भोजन करेंगे। उनका भोजन का अतिरिक्ति खर्चा बचेगा।उन्होने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी गरीबों की सेवा को पूजा मानते है। गरीब ही हमारे भगवान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों और वंचितों को उनका हक देने का प्रयास किया जा रहा है। सही मायनों में यह सामाजिक न्याय है। हमारे मुख्यमंत्री जी आज शहरी क्षेत्र के हजारों परिवारों को पट्टे बाट रहे है इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी।
विधायक श्री वैश्य ने कहा कि सरकार ने हर जरूरतमंद को ध्यान रखते हुए विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं से समाज के प्रत्यके वर्ग हर जरूरतमंद को लाभ मिल रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक भोजन,आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल, जैसी जीवन की अनिवार्य अवश्यकताओं में लाभ देने योजनाएं संचालित की हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में नगर नगिम अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पहले से बैढ़न तथा जयंत में दीनदयाल रसोई संचालित है जहा पर गरीबो को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज सिंगरौली में भी रसोई घर की सुरूआत हुई है। इस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से रोजगार के लिए आने वाले गरीबो, श्रमिको को भी पॉच रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कई जन कल्याणकारी योजना संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित कराया जा रहा है। समारोह के दौरान मुख्यमत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शहरी भू अधिकार योजना 2023 के तहत पात्र हितग्राहियो को भू अधिकार का पट्टा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पार्षद परमेश्वर पटेल, राज बहादुर पनिका, राम मिलन भारती, आशीष वैश्य, सहित वरिष्ट समाजसेवी नम्रता सिंह, सुजीत तिवारी, रंजीत शर्मा, आलोक यादव, नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी आर.पी वैश्य, सम्पत्ति कर अधिकारी अजय सिंह सहित आम जन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।