SINGRAULI NEWS : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को लेकर आयोजित हो रहे साक्षरता सप्ताह के द्वितीय दिवस पर साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूली बच्चों,शिक्षकों व जन समुदाय ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया।उल्लेखनीय है कि असाक्षरता रूपी कलंक को जड़ से हटाने 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों कों चिन्हांकित कर उन्हें साक्षर बनाने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संपूर्ण देश में चलाया जा रहा है ।
जिसमें निरक्षरों को साक्षर बनाने प्रत्येक ग्राम बसाहट में सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन किया गया है, जहां अक्षर साथी द्वारा नवसाक्षरों को पढ़ने-लिखने के साथ ही अन्य जीवन कौशल को सिखाया जा रहा है।
आगामी 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पूर्व 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है,इसी कड़ी में दूसरे दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर में छात्रों व शिक्षकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । उक्त रैली देवसर बाजार होकर वापस विद्यालय में जाकर संपन्न हुई ।
रैली में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य लाला सिंह मार्के प्रधानाध्यापक सी.पी.प्रजापति ब्लॉक सह समन्वयक राजेश पाण्डेय संकुल सह समन्वयक के.के.पाठक शिक्षक राधाकृष्ण चतुर्वेदी, वरिष्ठ अध्यापक अजीत सिंह,नेहा सिंह,रामसेवक प्रजापति,प्रमोद विश्वकर्मा माध्यमिक शिक्षक पूर्णानंद चतुर्वेदी,नर्वदेश्वर चतुर्वेदी,डॉ मगलेश्वर चतुर्वेदी,बौद्धनाथ चतुर्वेदी,हिन्छ लाल पनिका, अतिथि शिक्षक मीनाक्षी मिश्रा,पूनम तिवारी, सुप्रिया नामदेव,विंध्यवासिनी द्विवेदी, शैलजा पाठक,सवरा खातून,श्रुति सोनी,सृष्टि लोधी, लवलेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।