SINGRAULI NEWS : जिले के माडा थाना क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार तो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। जिनको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त आदेश दे रखा है।
फिर भी रेत माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपने कारोबार को चार चांद लगा रहे हैं। वहीं इन दोनों माडा थाना क्षेत्र में कबाड़ कारोबारी के भी चांदी देखने को मिल रहें है। जहां कबाड़ के नाम पर दुकान खोलकर बैठे कारोबारी कार्टून, प्लास्टिक का लाइसेंस लेकर चोरी के लोहे तांबा पीतल जैसे वेश कीमती धातुएं खरीद कर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं।
सूत्र बताते हैं की माडा पुलिस को यह सारी जानकारी होते हुए भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। माडा क्षेत्र के राजमिलन में स्थित कबाड़ दुकान इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है बताया जा रहा है कि इस कबाड़ दुकान पर चोरी के मोटर,तांबा, लोहा आसानी से लिए जाते हैं ।
एक तरफ थाना क्षेत्र में हो रहे चोरीयो से पुलिस परेशान है। तो वही इन कारोबारीयो ने चोरी किए गए लोहा,लक्कड़ व तांबा पीतल जैसे वेश कीमती सामानों को खरीद कर कबाड़ का कारोबारी अपने कारोबार को चार चांद लग रहा है। माडा पुलिस के नाक के नीचे हो रहे इन कबाड़ के कारोबारी की कारोबार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है।
नवागत थाना प्रभारी से लोगों को थी उम्मीद
माडा थाने मे आऐ नवागत थाना प्रभारी से क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें जाग चुकी थी। क्षेत्र की जनता ने नवागत थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए उनसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अपराधों पर लगाम लगाने की उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन नवागत थाना प्रभारी के आने के बाद भी इन कारोबारी पर नकेल ना कसे जाने से अब क्षेत्र की जनता भी मायूस नजर आ रही है।
वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि नवागत थाना प्रभारी के आने के बाद भी क्षेत्र में अवैध रेत,मारपीट व चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। तो वहीं क्षेत्र में कबाड़ माफियाओं के पसारते पर से जनता परेशान हो रही है। राजमिलन में संचालित कबाड़ दुकान को लेकर जल्द हो सकती है पुलिस अधीक्षक से शिकायत।