SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले में स्वच्छता पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दी गई है वहीं नगर निगम सिंगरौली को स्वच्छता के पोर्टल पर नंबर वन लाने के दावे भी ठोक रही है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 राजीव वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
जिससे उत्पन्न होने वाली तरह-तरह की बीमारियों का सामना ग्राम वासी कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बाद आज नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 39 राजीव वार्ड में स्वच्छता निरीक्षक करने पहुंचे नगर निगम के उपायुक्त व स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा ने वार्ड का निरीक्षण कर तत्काल वार्ड की सफाई का निर्देश दिया है।
वही उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि वह रह वासियों ने जांच करता अधिकारी से नाली का निर्माण करने की तथा नालियों की गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।