Close

singrauli news : चाय का पैसा मांगने पर जियावन पुलिस के चालक ने दुकानदार को जमकर पीटा

singrauli news : चाय का पैसा मांगने पर जियावन पुलिस के चालक ने दुकानदार को जमकर पीटा

singrauli news : चाय का पैसा मांगने पर जियावन पुलिस के चालक ने दुकानदार को जमकर पीटा

सिंगरौली/देवसर।। थाना जियावन के सामने रोड के किनारे चाय ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले युवक को तब भारी पड़ गया जब दुकानदार ने जियावन पुलिस के चालक से उधार चाय का पैसा मांग दिया ।

फरियादी युवक शुभम सिंह पिता श्याम बिहारी सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी मऊगंज अपनी आजीविका चलाने के लिए विगत कुछ वर्षों से थाना जियावन के सामने रोड के किनारे ठेले पर चाय बनाने का काम करता आ रहा है किंतु रविवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब जियावन पुलिस का चालक व प्रधान आरक्षक विश्वकर्मा चाय की दुकान पर आए व चाय पीकर उसका पैसा भी चुकता किये लेकिन फरियादी चाय विक्रेता शुभम सिंह ने जैसे ही पिछली चाय का बकाया पैसा मांगा तो इतने में प्रधान आरक्षक व चालक विश्वकर्मा आग बबूला होकर मां-बहन की गाली देते हुए दुकानदार को तडातड कई थप्पड़ जड़ दिए और साथ में यह भी धमकी दिए कि कल से यहां दुकान लगी तो गंजा रखकर अंदर कर दूंगा ।

जियावान पुलिस के चालक श्याम सुंदर विश्वकर्मा के कथित इस तानाशाही रवैए से वहां मौजूद लोगों में काफी आक्रोश है तो वही गरीब बेरोजगार युवक जो चाय बेचकर अपनी आजीविका चला रहा था।

वह पुलिस के इस रवैया से काफी आहत है तथा उसके मुंह वह होंठ में चोट व सूजन के वजह से रो-रो कर अपनी फरियाद कर रहा है तो वहीं थाने में रिपोर्ट करने गये फरियादी शुभम को वहां से भी भगा दिया गया। जिसकी फरियाद पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

 

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top