Close

singrauli news : तीन घण्टें देर से पहुंची Bhopal-Singrauli Express Train

singrauli news : तीन घण्टें देर से पहुंची Bhopal-Singrauli Express Train

singrauli news : तीन घण्टें देर से पहुंची Bhopal-Singrauli Express Train

Delhi-Bhopal से सिंगरौली तक आने जाने वाली हजरत निमाजुददीन साप्ताहिक ट्रेन इन दिनों मुसाफिरों (travelers )  के इन दिनों मुसीबत बनी है।

अक्सर ट्रेन के  up-down में लेट-लतीफी से मुसाफिर (travelers ) जहॉ परेशान हो रहे हैं वहीं आज रविवार ( sunday ) को भोपाल से सिंगरौली तक आने वाली  Bhopal-Singrauli Super Fast Express  हजरत निमाजुद्दीन सिंगरौली रेलवे स्टेशन  (railway station ) पर तीन घण्टे देरी से पहुंची है।

दरअसल दिल्ली एवं भोपाल से सिंगरौली तक आने जाने के लिये साप्ताहिक हजरत निमाजुद्दीन एवं भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन है। लेकिन उक्त ट्रेन अब आये दिन up-down में  destination तक पहुंचने में काफी देरी से चल रही है |

आज रविवार को भोपाल से सिंगरौली तक आने वाली साप्ताहिक ट्रेन सिंगरौली सुपर फास्ट ट्रेन बरगवॉ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.20 बजे पहुंची है। वहीं सिंगरौली स्टेशन पर करीब 11 बजे स्टाप हुई। अधिकांश समय में उक्त ट्रेन की लेटलतीफी से सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर एवं जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को झेलनी पड़ रही है। भादो मास में ज्येष्ठ-बैसाठ मास की तरह आसमान का 40 डिग्री तापमान के आगे मुसाफिर बेबश हो जा रहे हैं।

आलम यह है कि उक्त ट्रेनों का भले ही सुपर फास्ट नाम हो लेकिन यात्रा ऊबाऊ  ( traval boring ) हो जा रहा है। यह समस्या आज से नहीं काफी दिनों से है। ट्रेन की लेट लतीफी को लेकर मुसाफिर जहॉ रेलवे प्रबंधन को कोस रहे हैं वहीं अब उक्त ट्रेनों को नियमित चलाये जाने की मांग शुरू कर दी गयी है। हालांकि सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने रेल मंत्री से पूर्व में मुलाकात कर दिल्ली एवं भोपाल तक अपडाउन ट्रेनों को नियमित किये जाने की मांग कर चुकी हैं। वहीं उक्त ट्रेनों से यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस लिहाज से रेल प्रबंधन को आमदनी भी अच्छी होने का अनुमान है। यहॉ के मुसाफिरों ने ट्रेन की लेटलतीफी की व्यवस्था को सुधारने की मांग रेल मंत्रालय से की है।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top