मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में परिषद की बैठक आयोजित की गयी थी जहां पार्षद संतोष कुमार शाह ने बिलौजी, देउरा के LIGmarg की सड़क पर बेजा कब्जा हटाने की मांग जोर-शोर से उठाया था। इस दौरान तत्कालीन आयुक्त ने आश्वस्त (confident ) किया था कि तीन दिवस के अन्दर उक्त सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जायेगा। लेकिन ननि के अधिकारियों का यह आश्वासन केवल हवा-हवाई साबित हुआ है।
गौरतलब हो कि ननि के वार्ड क्रमांक 42 स्थित कान्वेंट स्कूल( convent School ) से होकर गनियारी -देउरा जाने वाले सड़क मार्ग की बिलौजी स्थित LIGmarg कालोनी के सामने अतिक्रमणकारियों ने कई सालों से सड़क को अपने कब्जे में कर रखा है। जिसके चलते उक्त एक दशक के अधिक समय से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं। उक्त सड़क से अतिक्रमण को हटाने के लिये पार्षद संतोष कुमार शाह ने 28 मार्च को परिषद की बैठक में उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिये जोर -शोर से मुद्दा उठाया था।
जहॉ परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ तत्कालीन आयुक्त पवन सिंह ने भी आश्वस्त किया था कि तीन दिवस के अन्दर अतिक्रमणकारियों से सड़क को मुक्त करा दी जायेगी । परिषद में हुये उक्त निर्णय का क्रियान्वयन अब तक नहीं हुआ है। बल्कि दिनों दिन अतिक्रमणकाारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। इधर 11 जुलाई को परिषद की विशेष बैठक मे फिर से पार्षद ने उक्त मसले को जोर-शोर से उठाया था और तत्कालीन आयुक्त ने दो दिन के अन्दर कार्यवाही कराने का पूर्ण भरोसा दिया था। हालांकि आयुक्त का स्थानान्तरण हो गया और स्थिति पूर्ववत है। आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के जहॉ साहस ही नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं ननि अमले की दोहरा चरित्र भी कई बार सामने आ चुका है। यहॉ इस कालोनी में ननि से जुड़े कर्मचारी निवासरत हैं। शायद ननि के अधिकारी के बदौलत अतिक्रमण हटाने में तारीख पर तारीख दे रहे हैं।
किसी बड़े हादसे के इंतजार में ननि अमला
बिलौजी-देउरा एलआईजी मार्ग में बेजा कब्जा होने से यह मार्ग एक दशक के अधिक समय से वन वे है। बताया जा रहा है कि सड़क के वन- वे होने से एक ही मार्ग मे वाहनों का दबाव इतना बढ़ जाता है कि तेज रफ्तार से देउरा -गनियारी तरफ जाने वाले वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहॉ तक महीनें में दो-चार वाहनों के बीच आमने -सामने टक्कर होना आम बात हो गयी है। जानकारी में बताया गया कि दो दिन पूर्व इसी मार्ग में दो मोटर सायकलों की आमने-सामने भिडंत हो गयी। हालांकि दोनों चालको को मामूली चोटे आयी वहीं एक सप्ताहह पूर्व ट्रैक्टर एवं कार के बीच में भिडंत होते-होते बच गया था। वाहनों के आपसी टक्कर होने का मुख्य कारण वनवे सड़क को माना जा रहा है। सड़क में लोग चबुतरा तक बना लिये है। और मिक्चर मशीन ( mixer machine ) भी खड़ा करते हैं।