Close

singrauli news : त्रिमुला कंपनी के तालाब में दो चचेरी बहनों की जल समाधि परिजनों ने घटना स्थल पर दिया धरना

singrauli news : त्रिमुला कंपनी के तालाब में दो चचेरी बहनों की जल समाधि परिजनों ने घटना स्थल पर दिया धरना

singrauli news : त्रिमुला कंपनी के तालाब में दो चचेरी बहनों की जल समाधि परिजनों ने घटना स्थल पर दिया धरना

singrauli :  बरगवॉ थाना क्षेत्र (  Bargawa police station area )  के गोदवाली में स्थित त्रिमुला स्पंज कंपनी परिसर में स्थित पानी स्टोरेज  ( water storage )  के तालाब में रविवार की दोपहर एक बजे दो चचेरी बहनों की जल समाधि हो गयी। इस घटना से गुस्सायें ग्रामीणों ने शव को तालाब के मेड़ पर रख हंगामा करने लगे। जहॉ मौके पर बरगवॉ टीआई एवं तहसीलदार (  Bargawa TI and Tehsildar ) घटना स्थल पर पहुंच करीब छ: घण्टे बाद लोगों को समझाबुझाकर मामला शान्त कराया।

घटना के संबंध में बरगवॉ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोदवाली निवासी बृजेन्द्र कुमार बसोर की पुत्री दीपा बसोर उम्र 9 वर्ष अपनी चचेरी बहन पुष्पा बसोर पिता आनन्द लाल बसोर निवासी भौड़ार उम्र 7 वर्ष के साथ त्रिमुला स्पंज कंपनी परिसर के स्थित पानी स्टोरेज तालाब में नहाने गयी थी। जहॉ दोनों चचेरी बहनों की तालाब में रविवार  ( water storage )  की दोपहर एक बजे डूबने की खबर मिली। मौके से स्थानीय ग्रामीण एवं दीपा के परिजन घटना स्थल पहुंच खोजबीन में लग गये तब तक में बरगवॉ पुलिस भी पहुंच गयी।

ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से पुष्पा एवं दीपा का शव तालाब से बरामद हुआ। इधर पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास की तभी ग्रामीण शव देने से इनकार कर त्रिमुला इंडस्ट्रीज ( Trimula Industries ) कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद़्ध किये जाने की मंाग पर अड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक केपरिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की भी मंाग करने लगे। करीब छ: घण्टे से अधिक समय तक मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचे टीआई आर पी सिंह एवं बरगवॉ तहसीलदार प्रदीप सिंह ने मृतक बालिकाओं के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि त्रिमुला कंपनी प्रबंधन के ऊपर जंाच उपरांत आपराधिक प्रकरण पंजीबद़ध किया जायेगा।

वहीं दोनों मृतक के परिजनों को कंपनी प्रबंधन के द्वारा एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी गयी साथ ही राज्य शासन से चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि मुहैया कराने का तहसीलदार ने आश्वासन दिया तब कहीं देर शाम मामला शान्त हुआ। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

नानी के घर आयी थी मासूम पुष्पा
इस संबंंध में बरगवॉ टी आई आर पी सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर त्रिमुला कंपनी के परिसर में स्थित तालाब में नहाने गयी थी जहॉ गहरे पानी में डूबने से दोनों मासूम बच्ची पुष्पा एवं दीपा की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरगवॉ पहुंच शव की तलाश कराने में जुट गयी। और टी आई ने बताया कि पुष्पा बसोर अपने नानी के घर घुमने आयी थी। मामा की बेटी दीपा के साथ तालाब में नहाने गयी । संभवत: एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों की मौत हो गयी। बरगवॉ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। टी आई के अनुसार प्रथम दृष्टया में त्रिमुला कंपनी के प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है। विवेचना उपरांत कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किया जावेगा। दोनों मृतकों के परिजनों के द्वारा कंपनी द्वारा एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है।

कंपनी प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
त्रिमुला इंडस्ट्रीज कंपनी गोदवाली के प्रबंधन पर ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि परिसर के अन्दर गहरा तालाब पानी के स्टोरेज के लिये कंपनी के द्वारा बनाया गया है लेकिन गहरे तालाब के चारों ओर finishing नहीं करायी गयी है और ना ही इसके चारों ओर दिवाल बनायी गयी है। इतना ही नहीं यहॉ रोज बच्चें गांव के नहाने आते है। उक्त कंपनी के प्रबंधन द्वारा गार्डो की तैनाती भी नही की गयी है। जबकि इस संबंध में कई बार ग्रामीण मांग भी कर चुके है। लेकिन कंपनी प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लिया लिहाजा दो मासूम बच्चियों की उक्त तालाब में जलसमाधि हो गयी।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top