SINGRAULI NEWS – सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक त्वारित निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे।
तथा विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को समय सीमा में वास्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराये। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियो को दिया गया।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार रमेश कोल, अधीक्षण यंत्री आर.पी मिश्रा, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, एलडीएम नितिन पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, सहाय आयुक्त जन जाति कार्यविभाग संजय खेडकर, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में 50 एवं 100 दिवस एवं 300 दिवस की लंबित शिकायतो की समीक्षा करते हुये कहा कि अभी भी कई विभागो के द्वारा लंबित शिकायतो का निराकरण नही किया गया है.
जिसके कारण जिले की ग्रडिंग प्रभावित हो रही है। उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी अपने स्तर से शिकायतकर्ता से सम्पर्क का शिकायतो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियो के संबंध में चर्चा करते हुये राजस्व एवं पुलिस विभाग से नियुक्त सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्वाचन के संबंध में आपके सेक्टर निर्धारित मतदान केन्द्रों सहित अन्य आवश्यक पहलुओ के संबंध में संयुक्त रूप से भ्रमण कर वास्तु स्थिति की जानकारी चाही गई थी।
किंतु कुछ सेक्टर प्रभारियो के द्वारा अभी तक अपने सेक्टर से संबंधित जानकारी उपलंब्ध नही कराया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता में रखते हुये सेक्टर अधिकारी अपने अपने सेक्टर से संबंधित सभी जानकारी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जानकारी उपलंब्ध कराये।
प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये अपने क्षेत्रो के बीएलओं के निरंतर सम्पर्क में रहे साथ ही अपने क्षेत्र के ऐसे युवा जो 1 अक्टबर की तिथि से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है.
उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि डीएमएफ फण्ड से विभिन्न कार्यो के लिए राशि जारी की गई थी। ऐसे विभगो से पूर्ण किये गये कार्यो की उपलंब्धता प्रमाण पत्र डीएमएफ शाखा में तीन दिवस के अंदर जमा करने के निर्देश दिये। वही खाद्य आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से हितग्राहियो को समय पर खाद्यान उपलंब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इसके आलावा भी नल जल के माध्यम से हर घर सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराये जाने संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि कार्यो को समय पर पूर्ण कर हर घर सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयो में मौसमी बिमारियो की दवाई उपलंब्ध कराये ताकि मौसमी बिमारियो से पिड़ित व्यक्ति का समय पर उचित ईलाज किया जा सके।