सिंगरौली/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आयुष्मान भव विशेष अभियान चलाएगा।
चार माह तक चलने वाले अभियान से हर घर तक पहुंच कर सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के अध्यक्षता में अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.के जैन ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भवः अभियान आगामी 1 सितम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला, आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम व वार्ड पंचायत, सेवा पखवाड़ा इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत् विशेष अभियान 1 सितम्बर से संचालित कर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
आयुष्मान सभा का आयोजन कर समुदाय में आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी के महत्व को समझाया जायेगा। साथ ही हेल्थ व वेलनेस सेंटर के माध्यम से एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया, टीकाकरण, टी.बी. सेवाओं के संबंध में आम जनता को जागरुक किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि अभियान के अंतर्गत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, जिससे बीमारियों की पहचान की जा सके एवं मरीज का समय पर उपचार हो सके।
प्रत्येक विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान मेला लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकां की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही चिन्हित मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग व आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओ में मोबाइल हेल्थ टीम के माध्यम से की जायेगी।
आगामी 1 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता हेतु अभियान आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर डीपीएम सुधाशु मिश्रा के द्वारा अभियान के दौरान जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो के संबंध में अवगत कराया गया।