Close

SINGRAULI NEWS : दो लोगों के फांसी लगाने से परिवार में छाया मातम

दो लोगों के फांसी लगाने से परिवार में छाया मातम,

दो लोगों के फांसी लगाने से परिवार में छाया मातम,

SINGRAULI NEWS : बरगवां थाना क्षेत्र में रविवार देर एक स्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी घर की बहू के मारने पर परिवार के लोग विलाप कर रहे थे की देर रात उसके पति ने भी रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ोखर निवासी साधना नामदेव पति राहुल नामदेव उम्र 20 वर्ष ने रविवार देर शाम करीब 8:30 पर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर की बहू को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां बरगवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भिजवाया।

वहीं देर रात उसके पति राहुल नामदेव पिता राजकुमार नामदेव उम्र 25 वर्ष ने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सुबह घर वालों को तब लगी जब वह उसके कमरे में गए। कमरे में बेटे का भी शव लटका देख परिजन अवाक रह गए। देखते ही देखते गांव में यह बात आग की तरह फैल गई।

परिजनों ने सुबह भी इसकी सूचना पुलिस को दी 12 घंटे के भीतर एक ही परिवार में पति-पत्नी की अज्ञात कर्म से मौत के मामले में अनुभाग्य अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह ने एसआई कृष्णेंद्र सिंह, एएसआई रामनरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा को घटनास्थल पर भेजा।

इनके साथ तहसीलदार प्रदीप सिंह, एफएसएल की टीम भी घटना के मुआयने में जुटी रही। जानकारी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व ही इनका विवाह हुआ था। दोनों ही आत्महत्या में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

 

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top