Close

SINGRAULI NEWS : एमजीआर विभाग द्वारा निर्मित फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन समारोह 

SINGRAULI NEWS : एमजीआर विभाग द्वारा निर्मित फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन समारोह 

SINGRAULI NEWS : एमजीआर विभाग द्वारा निर्मित फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन समारोह 

SINGRAULI NEWS  : एनटीपीसी में एमजीआर विभाग द्वारा निर्माण फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया। इस ब्रिज निर्माण का उद्देश्य एमजीआर रेलवे के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करना एवं पटरियों पर अनधिकृत पहुंच को रोकने में मदद करते हुए रेलवे प्रणाली की सुरक्षा, दक्षता, पहुंच और समग्र कार्यक्षमता को बढ़ाना था।

इस अवसर पर एमजीआर विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा प्लांट सुरक्षा पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इस नाटक का उद्देश्य प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारीगण, संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कराना था।

इसके उपरांत दौरान एनटीपीसी सिंगरौली में अप्रेंटिसशिप (आईटीआई/ डिप्लोमा) के छात्रों द्वारा एमजीआर विभाग में स्क्रैप से बनाए गए एफिल टावर का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

राजीव अकोटकर द्वारा एमजीआर विभाग को सुरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु बधाई दी गई। उन्होंने सुरक्षा नाटक के सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया एवं सभी उपस्थित जनों को सुरक्षा पर निरंतर ध्यान हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने एफिल टावर के निर्माण हेतु सभी अप्रेंटिसशिप छात्रों को बधाई दी।

इस अवसर पर  सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुक्षण),  प्रबोध कुमार महाप्रबंधक, (ईंधन प्रबंधन),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस),  डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर विभाग), सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top