Close

SINGRAULI NEWS : टीआई ने असामाजिक तत्वों की लगाई क्लास दी  सख्त Singrauli

SINGRAULI NEWS : टीआई ने असामाजिक तत्वों की लगाई क्लास दी  सख्त हिदायत

SINGRAULI NEWS : टीआई ने असामाजिक तत्वों की लगाई क्लास दी  सख्त हिदायत

SINGRAULI NEWS :  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही जिले की पुलिस भी सकरी नजर आगे रही है ।

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाना शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी ने थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों को आज थाने में तलब कर सख्त हिदायत दिया।

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आगामी चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों पर निगाह रखने के लिए आदेशित किया।

जिसके फलस्वरूप थाना कोतवाली में थाना क्षेत्र के गुण्डे, आदतन अपराधी, बदमाश, दंगों में शामिल रहे निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, चुनाव प्रभावित करने की संभावना वाले असामाजिक तत्वों को थाना कोतवाली में तलब किया। सभी को चुनाव में एवं सामान्य स्थिति में भी किसी भी प्रकार के अपराध से बचने, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की समझाइश दी गई।

निर्देशों का पालन ना करने की स्थिति के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उनके नैतिकता पूर्ण जीवनयापन में आने वाली बाधाओ में सहायता करने इसके अतिरिक्त उम्रदराज, कई वर्षो से अपराध घटित ना किए जाने वालों, पुलिस की सहायता करने वालो, समाज में अपराध से दूर रहकर सामान्य जीवन यापन करने वालो को भी पुलिस सहायता देने का आश्वासन दिया गया।

अभी तक करीब आधा सैकड़ा बदमाशों को समझाइश दी जा चुकी है। सक्रिय बदमाशों को चिन्हित किया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जावेगी। थाने पर उनके क्षेत्र के समस्त बीट प्रभारी एवं स्टाफ भी मौजूद था। उक्त बदमाशों के नियंत्रण के लिए संबंधित बीट प्रभारी एवं स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश दिए गए ।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top