SINGRAULI NEWS : हड़ताली पटवारियों का 8 वें दिन जिला मुख्यालय बैढऩ में हड़ताल जारी है। पटवारी संघ प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 6 सितम्बर को तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
गौरतलब हो कि 2800 ग्रेड पे वेतनमान सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर म.प्र.पटवारी संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर जिले के पटवारी संघ जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के अगुवाई में 28 अगस्त से कलमबंद हड़ताल शुरू कि या है। 8 वें दिन भी हड़ताल जारी है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 6 सितम्बर को जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगा है। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि पटवारियों का कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।
जब तक सरकार मांगे पूर्ण नहीं करती तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। उनका दावा है कि पटवारियों के हड़ताल से राजस्व संबंधी कामकाज तहसील एवं खण्ड स्तर पर पूरी तरह से ठप है और काश्तकार अपने कामकाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।