SINGRAULI NEWS : रेत की चोरी में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ खनिज विभाग की टीम अभियान की तरह कार्यवाही करना शुरू कर दी है। खनिज विभाग की टीम ने सरई इलाके के तीन अलग-अलग स्थानों से रेत की चोरी के साथ तीन ट्रैक्टरों को दबोचते हुये कार्यवाही की है। यह कार्यवाही खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं विद्याकांत तिवारी ने खनिज अधिकारी ए के राय के साथ कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देश पर किया है।
गौरतलब हो कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं रेत के अवैध कारोबारियों के खिलाफ खनिज अधिकारी ए के राय को निर्देशित किया है कि ऐसे कारोबारियों के साथ सख्ती के साथ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जानकारी के मुताबिक रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम तथा प्रभावी नियंत्रण के लिये जिले के खनिज अमला एवं पुलिस बल के सहयोग से रेत के अवैध कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया है। खनिज अधिकारी ए के राय ने खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं विद्याकांत तिवारी तथा अन्य अधीनस्थ स्टाफ के साथ सरई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापामार कार्यवाही की जिसमें गहरा-बहरा में ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एम पी 66 ए 4602 तथा ग्राम बकहुल में दो ट्रैक्टर जिसमें पावर ट्रैक एव मैसी शामिल हैं। इन चालकों से रेत परिवहन संबंधी टी पी की मांग की गयी।
टी पी न प्रस्तुत करने पर ट्रैक्टर एवं ट्राली को जप्त कर संबंधित वाहनों को सुरक्षार्थ थाना सरई में खड़ा कराया जाकर उक्त ट्रैक्टरों के वाहन मालिक एवं चालकों पर भादवि की धारा 379 एवं 414 तथा खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गयी।