Close

SINGRAULI NEWS : कौशल विकास उन्नयन कार्यतक्रम के तहत नवयुवकों को रोजगार की दिशा मे पहल

 

SINGRAULI NEWS  : एन.सी.एल. मुख्यालय सिंगरौली द्वारा संचालित कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम के तहत एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक  आलोक कुमार के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी  गौरव बाजपेयी के दिशानिर्देशन में व सामुदायिक विकास अधिकारी  अमरेंद्र कुमार के देख-रेख में कौशल विकास उन्नयन, भारी वाहन संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के आस पास के लगभग 30 विस्थापित बेरोजगार नवयुवको को स्वरोजगार की दिशा मे पहल करते हुए एनसीएल-अमलोरी प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण हेतु भेजा गया ।

एनसीएल अमलोरी प्रबंधन द्वारा यह पहल युवाओं की श्रमशक्ति एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में बढ़ते कदम के तारतम्य मे नवयुवकों को अपने परिवारजनों के जीविकोपार्जन का साधन बन सके ।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि एनसीएल-अमलोरी प्रबंधन द्वारा आस-पास के ग्रामीणों हेतु स्वरोजगार की दिशा मे समय-समय पर एनसीएल मुख्यालय के निर्देशों पर कई स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराते आ रहा है,जिससे ज्यादा से ज्यादा नवयुवकों को जीविकोपार्जन के संसाधनों से लाभान्वित हो सके।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top