SINGRAULI NEWS : आगामी दिनों में होने जा रहा है विराट राष्टीय संत सम्मेलन जिसकी रुपरेखा तैयार कि जा रही है उसी तारतम्य में सीधी सिंगरौली सांसद महोदया ने साधू संतों के साथ वैठक कर आगामी दिनों में होने जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की और हर संभव प्रयास करने के लिए नौ दिवसीय 51 कुण्डीय हवनात्मक श्रीराम महायज्ञ संगीतमय श्रीराम कथा एवं श्री सीताराम विवाह महामहोत्सव में सहयोग देने को कहा !
15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक यज्ञ एवं अखण्ड श्रीराम नाम संकीर्तन
दिनांक 15 सितम्बर से 23 अक्टूबर 2023 तक कलश यात्रा 15 अक्टूबर तक किया जाएगा आयोजन
आज हुई वैठक में इनकी रही उपस्थिति
साधू संतो साहित सीधी सिंगरौली सांसद महोदया श्रीमती रीति पाठक सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य पूर्व विधायक देवसर राजेन्द्र मेसराम जिला अध्यक्ष भाजपा राम सुमिरन गुप्ता चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा डा. ओ पी राय मिथिलेश मिश्रा अशोक सिंह सुरेन्द्र पटेल सहित कई लोग रहे मौजुद