SINGRAULI NEWS : एनसीएल के जयंत व दूधिचुआ परियोजना द्वारा मोरवा के समीप मेढ़ौली में मानकों के विपरीत तीव्र गति से हो रहे ब्लास्टिंग से परेशान लोगो एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी के उपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे है। वही बताया गया है कि मोरवा क्षेत्र में कई विद्यालय एवं आवास है.
जिसके भवन 40 वर्ष पुराने जर्जर हालत में हैं। ऐसे में एनसीएल द्वारा तेज गति से ब्लास्टिंग होने पर इन मकानों के गिरने से भारी जन हानि होने की आशंका है। विस्थापन की आशंकाओं के बीच धारा 9 लगने की प्रक्रिया से लोगो द्वारा अपने अपने मकानो का मरम्मत या नया निर्माण नही करा पा रहे हे। ऐसे में तीव्र गति से ब्लास्टिंग होने पर लोग भयभीत हो जा रहे है।
अलग अलग शिकायती पत्रों में लोगो ने तीव्र गति से हो रहा है ब्लास्टिंग के कारण अपनी अपनी समस्या का उल्लेख कर मोरवा थाना में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को तहरीर दी। वहीं कई लोगो ने शिकायती पत्रो में बताया हे कि विगत कई दिनों से नॉर्दर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड सिंगरौली के द्वारा अपने खदानों में अधिक ब्लास्टिंग करवाई जा रही है,
जिसके कारण उनके घर की कई दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं ब्लास्टिंग के दौरान घर में भय का वातावरण निर्मित हो जा रहा है। उन्होंने इस बात का भी उलेख किया है कि संविधान के आर्टिकल 14 से आर्टिकल 18 तक सभी नागरिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने की बात कही गई है, जिसमें की किसी के द्वारा डर भय का माहौल निर्मित किया जाता है.
तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करना संविधान के उपरोक्त आर्टिकल में बताया गया है। निरीक्षक को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि एनसीएल प्रबंधन द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे गंभीरता से लेते कंपनी पर कार्यवाही करें। शिकायती पत्रो में सतीश उप्पल, भूपेन्द्र गर्ग, अमित कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार आदि लोगो ने तीव्र ब्लास्टिग के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
मोरवा क्षेत्र के कई लोगो ने मोरवा थाना में लिखित शिकायत में बताया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा तीव्र गति से ब्लास्टिंग होने से घर गिरने का डर बना हुआ है। इसके लिए एनसीएल प्रबंधन से वार्ता कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
अशोक सिंह परिहार (थाना प्रभारी मोरवा)